छत्तीसगढ़ : “अपहरण करने वाले 6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल"।

छत्तीसगढ़ : “अपहरण करने वाले 6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल"।



छत्तीसगढ़ ( कांकेर-अंतागढ़ ) ओम प्रकाश सिंह । थाना अंतागढ़, जिला उ.ब. कांकेर (छ.ग.) पुलिस अधीक्षक, कांकेर दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देश में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़, खोमन सिन्हा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़, अमर सिदार के मार्गदर्शन में दिनांक 19.09.2023 को प्रार्थी थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 19.09.2023 को करीबन 02.30 बजे एक स्कार्पियो वाहन क्रमांक (सफेद रंग ) सीजी 07 एमबी 1782 में उसकी पुत्री को पहचान बदलकर अपहरण कर ले जा रहे थे। 



सूचना पर अपराध क्रमांक 56 / 2023 धारा 365, 147, 149, 342, 418, 419 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी निरीक्षक रोशन कौशि के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी हेतु टीम का गठन किया गया। 

दिनांक 20.09.2023 को आरोपी 1. भावसिंग बघेल पिता तुलाराम बघेल उम्र 38 वर्ष साकिन शंकरपुर थाना फरसगांव हाल गुडरीपारा नारायणपुर 2. सरजू राम नाग पिता स्व. गोरखानाथ निवासी जगदलपुर 3. राजेश कुमार कश्यप पिता धनीराम कश्यप उम्र 30 वर्ष साकिन नयामुंडा जगदलपुर 4. दिनेश लहरे पिता स्व. घासीराम लहरे उम्र 35 वर्ष साकिन बैलाबाजार दंतेश्वरी वार्ड जगदलपुर 5. रवि लच्छिम बाग पिता विनोद बाग साकिन आकाशनगर फ्रैजरपुर जगदलपुर 6. बिंदा बाग पति रवि लच्छिम बाग उम्र 20 वर्ष साकिन आकाशनगर फ्रैजरपुर जगदलपुर के द्वारा अपराध कबूल करने एवं घटना घटित करना पाये जाने से दिनांक 20.09.2023 को गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया। प्रकरण में विवेचना जारी है।





Post a Comment

0 Comments