छत्तीसगढ़ : 80 बटालियन सी०आर०पी०एफ० ने मानाया " मेरा माटी मेरा देश " आजादी का अमृत महोत्सव।



छत्तीसगढ़ : 80 बटालियन सी०आर०पी०एफ० ने मानाया " मेरा माटी मेरा देश " आजादी का अमृत महोत्सव।



छत्तीसगढ़ ( दरभा-चान्दामेटा, भद्रीमऊ ) ओम प्रकाश सिंह । भारत की आजादी के 75 वाँ वर्ष पूर्ण होने और आजादी के अमृतमहोत्सव का समपान करने के लिए मेरा माटी मेरा देश अभियान की शुरूआत की गई है। 



यह अभियान हमारे देश के शहोद स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि देने का एक प्रयास है। जिसे आज दिनांक 24/09/2023 को जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेन्ट - 80 वी वाहिनी, के0रि0पु0बल, जगदलपुर(छ0ग0) के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर कलश यात्रा रैली द्वारा मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम ग्राम पंचायत - चान्दामेटा एवं भद्रीमऊ के वीभीन्न गाँवों में हर घर-घर जाकर सभी परिवारों के आँगन की मिट्टी का संग्रहण कलश में किया तथा इस कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में ग्रामीणों को बताया गया, जिसमें ग्रामोणों ने उत्साहपूर्वक रैली में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 



इस अवसर पर बिक्रम सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी भीम सिह, उप कमाण्डेंट, प्रदीप कुमार सहायक कमाण्डेंट, राजू नामदेव वाग, सहायक कमाण्डेंट, अधिनस्त अधिकारी एवं जवानों के अलावा जिला पुलिस बल के जवान तथा नेहरू युवा केन्द्र दरभा एवं जगदलपुर के सदस्यों, डा० महेश कुमार शर्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलेंग एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी, ककालगुर सरपंच चुलाराम मण्डावी एवं चान्दामेटा सरपंच, गाँवों के प्रतिनिध तथा आम जनता ने मेरा माटी मेरा देश कलश यात्रा में मैजूद रहे






Post a Comment

0 Comments