छत्तीसगढ़ : अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध थाना परपा पुलिस कि कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ : अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध थाना परपा पुलिस कि कार्यवाही।

आरोपीगण के विरूद्ध अलग-अलग 5 मामले दर्ज।

 

 
थाना परपा क्षेत्राअर्तगत कि गई कार्यवाही

नाम आरोपीगण :-

1. गुपत सेठिया पिता सोनसाय सेठिया उम्र 37 वर्ष निवासी तोकापाल (परपा) सुण्डीपारा

2. श्रीमति राधा नाग पति दुलगो नाग निवासी नियार

3. श्रीमति सोनदेई बघेल पति स्व. रैनू बघेल निवासी निया

4. श्रीमति बोडंकी निषाद पति नारायण निषाद निवासी नियानार

5. श्रीमति रैमती कश्यप पति कांशी कश्यप निवासी नियानार




छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंहउमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता पाल के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी परपा निरीक्षक लालजी सिन्हा के नेतृत्व में दिनांक 02 व 03.09.2023 को थाना क्षेत्रो मे बिक्री हो रहे अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही हेतू पुलिस टीम गठीत कर प्राप्त मूखवीर सूचना के आधार पर अलग-अलग क्षेत्रो मे टीम रवाना किया गया था।




दिनांक 02.09.2023 को जरिये मूखवीर सूचना मिला कि ग्राम तोकापाल निवासी गुपत सेठिया पिता सोनसाय सेठिया उम्र 37 वर्ष अपने घर के पीछे एक प्लास्टिक थैले मे अग्रेंजी शराब एवं हाथ भट्टी निर्मित देशी महुआ शराब अपने कब्जे मे रखकर बिक्री कि सूचना पर थाना परपा एवं जिला स्तर पर गठीत विशेष टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 5.275 लीटर अलग अलग ब्राण्ड के अग्रेंजी शराब व एक जरकीन मे 10 लीटर देशी महुआ शराब जप्त कर वैधानिक कार्यवाही कि गई।



इसी तारतम्य मे दिनांक 03.09.2023 को थाना परपा कि विशेष कार्यवाही दल अपराध रोकथाम आरोपी पतासाजी एवं फरार स्थाई वारंटी तामिली हेतू थाना क्षेत्र मे रवाना हुई थी जो विशेष दल को जरिये मुखवीर के सूचना मिला कि ग्राम नियानार पुजारीपारा मे कुछ महिलाये जो काफी दिनो से अवैध महुआ शराब निर्मित कर शहर एवं
गांव मे बिक्री कर अवैध रूप से पैसा कमाकर लाभ अर्जित कर रहे है कि सूचना पर टीम द्वारा अलग अलग भागो मे बंटकर रेड कार्यवाही किया गया कार्यवाही दौरान गवाहो कि उपस्थित मे विधिवत कार्यवाही करते हुये श्रीमति राधा नाग पति दुलगो नाग निवासी नियानार से अलग अलग प्लास्टिक बोतलो मे कुल 16 लीटर श्रीमति सोनदेई बघेल पति स्व. रैनू बघेल निवासी नियानार से कुल 14 लीटर श्रीमति बोडंकी निषाद पति नारायण निषाद निवासी नियानार से 18 लीटर एवं श्रीमति रैमती कश्यप पति कांशी कश्यप निवासी नियानार से 20 लीटर जुमला 68 लीटर हाथ भट्टी निर्मित अवैध देशी महुआ शराब एवं चारो से पृथक पृथक कुल 1030 / रु नगदी बिक्री रकम जप्त कर विधिवत अपराध धारा सदर 34 (2) आबकारी एक्ट कि कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया जा रहा। 



थाना परपा एवं जिला स्तर पर गठीत टीम द्वारा अवैध अग्रेंजी / देशी शराब बिक्री करने वालो पर कार्यवाही जारी रहेगी।

महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी / कर्मचारी

निरीक्षक लालजी सिन्हा थाना प्रभारी परपा
उप निरी- राजेश बेरू, बदंना चौहान, नीलाम्बर नाग, गणेश यादव,
सउनि - अविनाश झा, यज्ञनारायण पानीग्राही, दिलीप मण्डल,
प्रआर. - नितेन्द्र बघेल, लंवन पानीग्राही, संतोष नाग, रमशीला नेताम,
आर. - रवि ठाकुर, गोबरू कश्यप, सुबरू कश्यप, निरज सिंह,
महिला आर. अनिता गुप्ता, मेधा यादव, लक्ष्मी नाग, राजकुमारी भगत





Post a Comment

0 Comments