छत्तीसगढ़ : जुआड़ियों के खिलाफ बोधघाट पुलिस ने दो अलग - अलग स्थानों से छः आरोपियो को किया गया गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : जुआड़ियों के खिलाफ बोधघाट पुलिस ने दो अलग - अलग स्थानों से छः आरोपियो को किया गया गिरफ्तार

जुआड़ियो से तास के 52 पत्ती, नगदी रकम 21,490 /- रूपये, चार नग दो पहिया वाहन को जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआं (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही

आरोपी का नाम

आशीष यदु पिता मलखम यदु उम्र 42 वर्ष निवासी संतोषी वार्ड जगदलपुर 

गगन सोनी पिता दन्तेश्वर राव उम्र 30 वर्ष निवासी संजय गांधी वार्ड जगदलपुर

शेख आकिब पिता शेख हसन उम्र 30 वर्ष निवासी गंगामुंडा

कैफ रजा पिता मजिद रिजवी उम्र 23 वर्ष निवासी गीदम रोड

दिपक बनीक पिता पारितोष बनीक उम्र 34 वर्ष निवासी नेगीगुड़ा धरमपुरा

आसिफ खान पिता अजिम खान उम्र 30 वर्ष निवासी शीतला होटल के पीछे जगदलपुर

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा लगातार अपराधिक तत्वो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं। ज्ञात हो कि विगत दिनों अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने उपरांत दिनांक 24. को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में जुआड़ियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए। 



बोधघाट पुलिस टीम द्वारा आरोपी आशीष यदु पिता मलखम यदु, गगन सोनी पिता दन्तेश्वर राव, शेख आकिब पिता शेख हसन, कैफ रजा पिता मजिद रिजवी, दिपक बनीक पिता पारितोष बनीक, आसिफ खान पिता अजिम खान को अलग-अलग स्थान से तास के 52 पत्ते से हार जीत का जुआं खेलते हुए पकड़ा गया, जिनसे गवाहो के समक्ष नगदी रकम 21,490 /- रू., तास के 52 पत्ते, दो मोटर सायकल स्प्लेन्डर, एक टीवीएस जुपिटर, एक एक्टीवा वाहन कुल जप्त संपत्ति किमती लगभग 1,21,490 /- रू. को गवाहों के समक्ष जप्त करते हुए गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट में छत्तीसगढ़ जुआं प्रतिषेध अधिनियम के तहत कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।



महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी

1. निरीक्षक कविता धुर्वे, निरी. सुरेश जांगड़े, थाना प्रभारी बोधघाट,
2. उनि अमित सिदार
3. प्रधान आरक्षक :- छगन डहरिया चोवादास गेंदले, पवन श्रीवास्तव
4. आरक्षक :- भूपेन्द्र नेताम, प्रकाश नायक, टोमेश्वर चंद्राकर





Post a Comment

0 Comments