छत्तीसगढ़ : जगदलपुर थाना बोधघाट क्षेत्रान्तर्गत लॉज / ढ़ाबा/होटल संचालकों तथा रेल्वे स्टेशन परिसर जगदलपुर के ऑटो चालकों की ली गई मीटिंग साथ ही थाना क्षेत्रान्तर्गत गुण्डा बदमाशों व निगरानी बदमाशों के बारे में थाने के अधिकारी कर्मचारियों से अद्यतन जानकारी प्राप्त की गई।

 

छत्तीसगढ़ : जगदलपुर थाना बोधघाट क्षेत्रान्तर्गत लॉज / ढ़ाबा/होटल संचालकों तथा रेल्वे स्टेशन परिसर जगदलपुर के ऑटो चालकों की ली गई मीटिंग साथ ही थाना क्षेत्रान्तर्गत गुण्डा बदमाशों व निगरानी बदमाशों के बारे में थाने के अधिकारी कर्मचारियों से अद्यतन जानकारी प्राप्त की गई




लॉज व होटल संचालकों को अपने यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आधार कार्ड सहित पूरी जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर प्रतिदिन थाना में उपलब्ध कराते हुए कोई भी संदेहजनक व्यक्ति के ठहरे होने की जानकारी पर तत्काल थाना को सूचित किये जाने दिया गया निर्देश।



ढ़ाबा संचालकों को अपने संस्थान में शराब या अन्य कोई व्यसन नहीं कराने हेतु दिये गये निर्देश।

ऑटो चालकों को बाहर से आने वाले किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के होने की शंका पर अथवा मानव तस्करी, गांजा, शराब परिवहन करने की जानकारी होने पर थाना बोधघाट में सूचित करने दिया गया निर्देश।

क्षेत्र में निवासरत गुण्डा बदमाशों तथा निगरानी बदमाशों के वर्तमान में चाल-चलन, रहन-सहन व जीवन यापन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उनपर सतत् निगाह रखी जा रही है।

उक्त मीटिंग शहर में सुरक्षा व्यवस्था व चुनाव को मद्देनजर रखकर किया गया जिसमें लॉज / ढाबा / होटल संचालकों सहित ऑटो चालकों ने परस्पर सहयोग करते हुए मीटिंग में दिये गये निर्देशों का पालन करने आश्वस्त किया।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। 




ज्ञात हो शहर में सुरक्षा व्यवस्था व चुनाव के मद्देनज़र उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक कविता धुर्वे के नेतृत्व में शहर में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था व आगामी चुनाव के मद्देनजर थाना बोधघाट क्षेत्रान्तर्गत होटल/लॉज/ ढ़ाबा संचालकों में प्रिंस लॉज, वनांचल डोरमेट्री, रैन बसेरा आशियाना डोरमेट्री, अशोका लॉज, देवकृपा डोरमेट्री, कृष्णा डोरमेट्री तथा जगदलपुर में रेल्वे स्टेशन परिसर स्थित ऑटो चालकों की थाना बोधघाट में मीटिंग आहूत कर अपने संस्थान में बाहर से आकर रूकने ठहरने वाले व्यक्ति के संबंध में उक्त व्यक्ति का पूरा नाम पता व आधार कार्ड सहित पूरी जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा के साथा प्रतिदिन थाना में उपलब्ध कराने हेतु निर्देश देते हुए उनके संस्थान में किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्व या संदेहजनक व्यक्ति के ठहरने के संबंध में जानकारी होने पर तत्काल थाना को सूचित करने बताया गया तथा थाना क्षेत्रान्तर्गत ढाबा संचालकों स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे अपने संस्थान में किसी प्रकार के नशा सेवन ( शराब या अन्य कोई भी व्यसन ) नहीं करने देंगे।



 थाना बोधघाट के अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में निवासरत गुण्डा बदमाशों की सूची तैयार कर वर्तमान में उनके द्वारा अपराध में संलिप्तता व चाल-चलन, रहन सहन तथा जीवन यापन के तरीके के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उनपर सतत् निगाह रखने निर्देश दिया गया। मीटिंग में उपस्थित लॉज / होटल / ढ़ाबा संचालकों तथा रेल्वे परिसर स्थित ऑटो चालकों द्वारा पुलिस को परस्पर सहयोग करते हुए दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करने आश्वस्त किया गया।



मीटिंग में उपस्थित लॉज / होटल / ढाबा / ऑटो चालकों सहित अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-

निरीक्षक - कविता धुर्वे

उप निरीक्षक - होरीलाल नाविक, कमचरण सिंह ठाकुर

सहायक उप निरी०- सतीश यादव, कांतोपानी

प्रधान आरक्षक- चोवादास गेंदले, पवन श्रीवास्तव, नितेश मेश्राम,

लॉज / होटल संचालक- अंकुश सिंघल, इन्द्रकुमार भारद्वाज, मनोज भूरा, जोशवीन पॉल, सिद्धांत ठाकुर, देवेन्द्र सोनकर

ऑटो चालक बनमाली दास (अध्यक्ष), देवेन्द्र नाग, सेमसन सिंह, तुलाराम बघेल, दामोदर बघेल, राजेन्द्र दुर्गा, दामु कश्यप, रामकुमार नाग, सुभाष बघेल, जोसेफ बबलू मिश्रा, सेमसन बेनिया, छबिलाल आनंद, शिवनारायण सोनी बबलु बघेल, विजय दास, दशरथ सिंह





Post a Comment

0 Comments