छत्तीसगढ़ : नारायणपुर नक्सल विरोधी अभियान में शामिल डी.आर.जी., बस्तर फाईटर, जिला बल एवं आई.टी.बी.पी. की संयुक्त बल द्वारा नक्सल स्मारक किया गया ध्वस्त।

 

छत्तीसगढ़ : नारायणपुर नक्सल विरोधी अभियान में शामिल डी.आर.जी., बस्तर फाईटर, जिला बल एवं आई.टी.बी.पी. की संयुक्त बल द्वारा नक्सल स्मारक किया गया ध्वस्त





ग्राम किलम में नक्सलियों द्वारा बनाया गया था स्मारक।

ग्राम किलम थाना छोटेडोगर क्षेत्रान्तर्गत।





छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर-छोटेडोंगर ) ओम प्रकाश सिंहपुलिस अधीक्षक, पुष्कर शर्मा (भापुसे.) के नेतृत्व एवं अति. पुलिस अधीक्षक निखील राखेचा (भापुसे.) के मार्ग दर्शन में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है



ज्ञात हो कि दिनांक 06.09.2023 को कडेमेटा एवं कडेनार कैम्प से डी.आर.जी., बस्तर फाईटर, जिला बल एवं आई.टी.बी.पी. की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम किलम, टेटम, अलवाड़ एवं आसपास के क्षेत्रों की ओर रवाना हुई थी। 



थाना छोटेडोगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम किलम में नक्सलियों द्वारा नक्सल स्मारक बनाया गया था, जिसे आज सुरक्षा बलों द्वारा उक्त नक्सल स्मारक को तोड़कर घ्वस्त किया गया है।



उक्त कार्यवाही डी.आर.जी., बस्तर फाईटर, जिला बल एवं आई.टी.बी.पी. 45वीं वांहिनी की संयुक्त टीम के द्वारा किया गया है। क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में शामिल टीम सुरक्षित है।






Post a Comment

0 Comments