छत्तीसगढ़ : अंतागढ़ पुलिस द्वारा अवैध रूप से विदेशी शराब बिक्री करने वाले पर की गई कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ : अंतागढ़ पुलिस द्वारा अवैध रूप से विदेशी शराब बिक्री करने वाले पर की गई कार्यवाही।



छत्तीसगढ़ ( उत्तर बस्तर कांकेर-अंतागढ़ ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस अधीक्षक, कांकेर दिव्याग पटेल के दिशा-निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़, खोमन सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़, अमर सिदार के मार्गदर्शन में आज दिनांक 05.09.2023 को अंतागढ़ पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति कलगांव चौक के पास नायलोन के थैले में अवैध रूप से CG Fine Primium Whisky शराब रखकर बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहा है कि मुखबिर सूचना पर अंतागढ़ पुलिस द्वारा कलगांव चौक के पास घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को रंगे हाथों अवैध रूप से विदेशी शराब बिक्री करते पकड़ा गया। 



उसके कब्जे से एक नायलोल के थैले में 25 नग CG Fine Primium Whisky का पौव्वा शराब तथा बिक्री रकम 220 रूपये कुल कीमती 3220 रूपये को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम मनीष नेगी पिता स्व. बालसिंग नेगी उम्र 28 वर्ष साकिन खसपारा मरदा थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर का रहने वाला बताया। आरोपी द्वारा अपना अपराध कबूल करने पर अपराध धारा 34 (1) क आबकारी एक्ट कायम कर समक्ष गवाहान जप्ती गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई।








Post a Comment

0 Comments