छत्तीसगढ़ : अवैध देशी एवं कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब निर्माण एवं बिकी करने वाले के विरूद्ध थाना परपा पुलिस की कार्यवाही-टीआई, लालजी सिन्हा।

छत्तीसगढ़ : अवैध देशी एवं कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब निर्माण एवं बिकी करने वाले के विरूद्ध थाना परपा पुलिस की कार्यवाही-टीआई, लालजी सिन्हा

हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब 100लीटर, बिकी रकम एवं हाथ भट्टी महुआ शराब निर्माण सामाग्री एवं महुआ लाहन जप्त।

थाना परपा क्षेत्रांर्गत 1 प्रकरण में की गई कार्यवाही।

आरोपिया- श्रीमती बैसाखी बघेल पति ठिबरू बघेल जाति मुरिया उम्र 53 वर्ष निवासी बिरिंगपाल पटेल पारा थाना परपा जिला बस्तर छ0ग0



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलुर ऐश्वर्य चन्द्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा निरीक्षक लालजी सिन्हा के नेतृत्व में एवं जिला स्तर पर गठित विशेष टीम एवं थाना परपा के विशेष टीम दिनॉक 07.09.2023 को थाना क्षेत्र में बिकी हो रहे अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही हेतु मुखबीर सूचना के आधार पर टीम रवाना किया गया था की विशेष दल को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम बिरिंगपाल पटेल पारा में एक महिला काफी दिनों से अवैध देशी कच्ची महुआ शराब निर्मित कर बिकी कर अवैध रूप से पैसा अर्जित कर रही कि सूचना पर मौका पहुॅचकर रेड कार्यवाही किया गया।

 

श्रीमती बैसाखी बघेल पति ठिबरू बघेल जाति मुरिया उम्र 53 वर्ष निवासी बिरिंगपाल पटेल पारा के कब्जे से हाथ भट्टी से बनी देशी महुआ शराब जुमला तीन प्लाटिक के अलग-अलग टिब्बे में रखे जुमला 100 लीटर, शराब बिकी रकम 380 रूपये व महुआ लाहन 5 डिब्बे में भीगा हुआ लगभग 200 किलोग्राम एवं लाहन बनाने में उपयोग किया हुआ तीन प्लाटिक का डब्बा तथा शराब बनाने का 5 नग बर्तन जप्त कर विधिवत् अपराध धारा सदर 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया जा रहा है। बस्तर पुलिस की अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब बिकी एवं निर्माण करने वालों के खिलाफ लगातारी जारी रहेगी।



महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी / कर्मचारी

निरीक्षक थाना प्रभारी लालजी सिन्हा,
जिला स्तर पर गठित विशेष दल से निरीक्षक सुरेश जांगडे, उनि प्रमोद
ठाकुर, अमित सिदार एवं स्टाफ
थाना परपा से उनि गणेश यादव, प्रआर.लवन पानीग्राही प्रआ. नितेन्द्र बघेल मप्रआर. नुपुर भारती मआर.
देवकी कश्यप, आर. गुरमीत दिवान,आर, विरेन्द्र ठाकुर







Post a Comment

0 Comments