छत्तीसगढ़ : स्कूटी में अवैध रूप से 16.420 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते एक आरोपी को थाना नगरनार पुलिस द्वारा किया गया- गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : स्कूटी में अवैध रूप से 16.420 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते एक आरोपी को थाना नगरनार पुलिस द्वारा किया गया- गिरफ्तार।

आरोपी की कब्जे से कुल 16.420  किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 164200/रुपया, एक्टिवा स्कूटी क्रमांक ओडी 10 4527 को जप्त किया गया।



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के दृष्टिगत उड़ीसा राज्य से अंतर राज्यी चेक पोस्ट धन पूंजी से होने वाली  अवैध गांजा तस्करी बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही करने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित करने पर थाना प्रभारी थाना नगरनार निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व मे थाना स्तर पर टीम गठित किया गया। 



 

पतासाजी दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला की, एक्टिवा स्कूटी क्रमांक ओडी 10 4527 मे एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गाांजा रखकर उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ के जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे है की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना दिनांक 29.9.23 को आरोपी कदियालू हरीश पिता के नारायण उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11पाराबेड़ा अरविंद नगर सेकंड लेंन थाना जयपुर टाउन जिला कोरापुट उड़ीसा के द्वारा एक्टिवा स्कूटी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करते थाना नगरनार जिला बस्तर अंतर्गत अमागुडा चौक पर पकड़ा गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।





Post a Comment

0 Comments