छत्तीसगढ़ : जगदलपुर शहर में 2 महिला चोर को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता।
दोनो महिलाओ ने मिलकर धरमपुरा, आसना के दुकानो से लेडिस, बच्चो के कपड़े व राशन सामानो की चोरी
दोनो आरोपिया 24 घंटे के अंदर पुलिस के गिरफ्त में
मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का
दोनो आरोपिया से सभी चोरी के सामान एवं एक्टीवा स्कुटी बरामद
अनुमानित कीमत लगभग 11,280/- रूपये
नाम आरोपिया-
1. सुनिता दास पति मकरध्वज दास उम्र 35 साल नि. क्वा. नंबर एफ-9 अवंतिका कलोनी जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)
2.सुस्मिता नाग पति राहुल नाग उम्र 27 साल नि. लालबाग हाउसिंग बोर्ड कालोनी जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । ज्ञात हो कि 17 अक्टुबर 2023 को प्रार्थी राजकुमार मंडन निवासी आसना ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.10.2023 को दो महिला किराना दुकान में स्कुटी से आये और अमुल दुध का कार्टुन खरीदना है कहने पर मैं अंदर जाकर दुध का कार्टुन लेकर आया तो दोनो महिलाये दुकान का किराना सामान-चायपत्ती 6 नग, टोमैटो साॅस 2 नग, स्ट्रींग लाल 4 नग, स्ट्रींग नीला 4 नग, फैंटा 2 नग, सरसो तेल 3 नग, रिफायण्ड तेल दो लीटर, साबुन 5 नग, रिन साबुन 10 नग, पियर्स साबुन 6 नग, किषान जेम्स 1 न, सर्फएक्सल 4, ईयर बडर्स 2 डिब्बा, हल्दी एक पैकेट, मिर्च एक पैकेट, जीरा पाउडर 3 पैकट, मम्मी पोको पेंट 1 नग, मोमबत्ती 2 नग, सोयाबडी का पैकेट एक डिब्बा, अगरबत्ती 1 पैकेट, मैगीं 1 नग, टाप्स कार्न फलावर 2 नग, फेसवाॅश 1 नग, बिस्किट 9 नग, सूजी 3 नग चिवड़ा 2 नग, दुध 6 पकैट, खड़ा जीरा एक पैकेट, सोनपापड़ी 2 नग क्कोच ब्राईट 2 नग, डबल मिंट 13 नग कुल सामान कीमती 5100/-रूपये तथा प्रार्थी रविशंकर राय निवासी महावीर नगर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.10.2023 को दो महिलाये कपड़ा दुकान में अपने स्कुटी वाहन से आये और कपडे खरीदना है कहने पर मैं कपडे दिखाया और अन्य ग्राहकों के साथ व्यस्त होने से मेरा ध्यान भटका कर दोनो महिलाये दुकान से लेडिस कपडा-जींस, कुर्ता प्लाजो सेट, दुपट्टा, लेडिस पेंट, कुर्ता दुपट्टा का दो सेट, बच्चो का जींस, टी-शर्ट कुल कीमती 6180/-रूपये को दो अज्ञात महिला चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर पृथक-पृथक अपराध धारा 380,34 भादवि0 पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान चोरी किये गये सामानो व दो महिलाओ का गहनता से पतासाजी किया जा रहा था। दौरान पुछताछ व साक्ष्य संकलन के शहर में दो संदिग्ध महिलाए स्कुटी में सवार मिले, जिनसे पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम- सुनिता दास और सुस्मिता नाग निवासी जगदलपुर का होना बताये और पुछताछ पर बताये कि घटना दिनांक को अपने एक्टीवा क्रमांक-सी.जी.17.के.आर. 4943 से दुकान जाकर, ग्राहक बनकर दुकान मे गये जहाॅ मौका पाकर दोनो दुकान में रखे सामानो व कपड़ो को चोरी करना स्वीकार किये। दोनो आरोपिया से सभी सामान व कपड़े तथा एक्टीवा वाहन को बरामद कर, विधिवत् गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
सहा.उपनिरी. - दिनेश उसेण्डी
प्रआर. - अनंत बधेल
आरक्षक - रीना अनंत, इंदु मौर्य व तोमिन कुंजाम।
0 Comments