छत्तीसगढ़ : अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले 2 आरोपियों के खिलाफ थाना बोधघाट पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ : अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले 2 आरोपियों के खिलाफ थाना बोधघाट पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही।

एक महिला सहित दो आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियो के कब्जे से महुआ शराब एवं नगदी रकम जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

आरोपियो का नाम

1. रामप्रसाद बघेल पिता लखमु राम बघेल उम्र 30 वर्ष निवासी हलबा कचोरा

2. श्रीमती तुलावती कश्यप पति स्व. महंगू कश्यप उम्र 45 वर्ष निवासी आड़ावाल

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं। इसी क्रम में दिनांक 19.10.2023 को बोधघाट पुलिस को जरिये मुखबिर देशी हांथ भट्ठी का बना हुआ महुआ शराब बिक्री करने सूचना के अधार पर बोधघाट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए।




घटना स्थल में पहुंचकर तस्दीक किये जहां उपरोक्त आरोपियों (1) रामप्रसाद बघेल पिता लखमु राम बघेल (2) श्रीमती तुलावती कश्यप पति स्व. महंगू कश्यप के कब्जे से कुल 31 लीटर देशी महुआ शराब हांथ भट्टी का बना किमती 6,200 /- रू० एवं नगदी रकम 300 /- रू० मिला जिसे मौके में ही गवाहो के समक्ष जप्त करते हुए उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना बोधघाट में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर उपरोक्त दोनों आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड में न्यायालय भेजा गया।



महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी

1. निरीक्षक कविता धुर्वे, थाना प्रभारी बोधघाट,
2. प्रधान आरक्षक :- पवन श्रीवास्तव, नितेश मेश्राम, चोवादास गेंदले, नंदकिशोर साहू
3. आरक्षक :- प्रकाश नायक, मआर. संजू चतुर्वेदी, मोनिका नरेटी





Post a Comment

0 Comments