छत्तीसगढ़ : शहर में आनलाईन जुआ खेलाने वाले 3 सटोरियों पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ : शहर में आनलाईन जुआ खेलाने वाले 3 सटोरियों पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही।


3 सटोरियों पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही

लैपटाप एवं मोबाईल फोन से आनलाईन जुआ खेलाते पाये गये सभी आरोपी

आरोपियो के कब्जे से 1,83,500/- रूपये नगद बरामद  

मौक से 2 लैपटाप, 3 मोबाईल, 129 नग सट्टा पर्ची व एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक जप्त।

छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधि0 के तहत् की गई सभी आरोपियों पर कार्यवाही।  

नाम आरोपी-

1.कमलेष टाटिया पिता स्व. चंदनमल टाटिया उम्र 44 साल नि.प्रतापगंज पारा वार्ड जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)

2.लक्ष्मीनारायण गांधी पिता स्व. जे.आर. गांधी उम्र 52 साल नि. संतोषी वार्ड कुम्हारपारा जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)

3. राजकुमार उर्फ राजकुमार लुनावत जैन पिता प्रकाष सिंग जैन उम्र 42 नि. हिकमीपारा जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)

                    
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंहउप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में शहर में अवैध रूप से आनलाईन सट्टा जुआ खेलाते पाये गये तीन सटोरियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।



     ज्ञात हो कि थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा शहर में आनलाईन वाट्सअप मैसेज आनलाईन अंको पर और सट्टेबाजी वेबसाइट पर रूपये का हारजीत का दांव लगाकर सट्टा खेलाने की सूचना पर, उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु अलग अलग टीम गठित किया गया। उक्त टीमो के द्वारा शहर में प्रतापगंज पारा, कुम्हारपारा तथा हिकमीपारा में तीन संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। 



जिनके द्वारा मोबाईल और लेपटाप के माध्यम से आनलाईन जुआ सट्टा खेलाते पाया गया। जिनसे पुछताछ करने पर अपना अपना नाम-(1.)कमलेश टाटिया नि. प्रतापगंज पारा जगदलपुर (2.) लक्ष्मीनारायण गांधी नि. कुम्हारपारा जगदलपुर एवं (3.) राजकुमार उर्फ राजकुमार लुनावत जैन नि. हिकमीपारा जगदलपुर का रहने वाले बताये। जिनके मौके पर ही आरोपी कमलेश टाटिया के कब्जे से एक नग विबो कंपनी वाय 22 एन्ड्रायड मोबाईल, नगदी रकम 1,00,000/-रूपये व सट्टा पर्ची 39 नग, आरोपी लक्ष्मीनारायण गांधी के कब्जे से एक नग वन प्लस नोट टू एन्ड्रायड मोबाईल, नगदी रकम 50,000/-रूपये व सट्टा पर्ची 31 नग  तथा 3. आरोपी राजकुमार उर्फ राजकुमार लुनावत के कब्जे से एक नग सैमसंग कंपनी का मोबाईल, एक नग एच.पी. कंपनी का लेपटाप, नगदी रकम 33,500/-रूपये व सट्टा पर्ची 59 नग को बरामद कर, जप्त किया गया है। तीनो आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6(क), 7(1) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर, न्याययिक रिमांड पर भेजा गया।



महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -

निरीक्षक - लीलाधर राठौर
उपनिरी. - अमित सिदार, प्रमोद सिंह ठाकुर
प्रआर. - अनिल कन्नौजे, अनंतराम बघेल, धरम कष्यप, उमेश चंदेल
आरक्षक - भुपेन्द्र नेताम, युवराज सिंह ठाकुर, मुकुंद, नकुल नुरूटी व भीगुराम कष्यप, विनोद खेस





Post a Comment

0 Comments