छत्तीसगढ़ : 51.640 लीटर अवैध रूप से महुआ शराब एवं अंग्रेजी शराब बिक्री करते पाए जाने पर थाना नगरनार पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई।

छत्तीसगढ़51.640 लीटर अवैध रूप से महुआ शराब एवं अंग्रेजी शराब बिक्री करते पाए जाने पर थाना नगरनार पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई।


आरोपी के कब्जे से 51.640 लीटर देशी महुआ एवं अंग्रेजी शराब बरामद  

अनुमानित कीमत 16140/- रूपये

थाना नगरनार क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही

नाम आरोपी :-

प्रेमलाल नाग पिता कलदेव नाग उम्र 24 वर्ष निवासी छोटे गरावंड खुर्द थाना नगरनार जिला बस्तर।
                  

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में अवैध शराब बिक्री पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है।




            ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि ग्राम गरावंड खुर्द में अपने घर में एक व्यक्ति देसी महुआ शराब एवं अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री कर रहा है, की सूचना पर थाना नगरनार के द्वारा ग्राम गरावंड खुर्द में रेड कार्यवाही कर आरोपी प्रेमलाल नाग पिता कलदेव नाग उम्र 24 वर्ष निवासी छोटे गरावंड खुर्द थाना नगरनार जिला बस्तर को देशी महुआ शराब एवं अंग्रेजी शराब बेचते हुए पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से देशी महुआ शराब जर्किन में 34 लीटर कीमती रुपया 3400/- एवं गोवा विस्की अंग्रजी शराब पौवा (180 ml  छमता वाली शीशी) 98 नग कुल मात्रा 17.640 लीटर कीमती रुपया 12740/- कुल बरामद अवैध शराब देशी एवं अंग्रजी 51.640 लीटर कुल कीमती शराब रुपया 16140/- को मौके पर जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना नगरनार में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर, आज दिनांक 30/10/23 को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।



महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -

निरीक्षक -  शिवानंद सिंह
स.उप. निरीक्षक सतीश यादव
प्र.आर. - श्याम लाल चंद्राकार, अखिलेश नाग, रमेश पासवान, डीएसएफ वीरेंद्र ठाकुर





Post a Comment

0 Comments