छत्तीसगढ़ : गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु डियुटी में लगे पुलिस बल के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले युवतियो पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ : गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु डियुटी में लगे पुलिस बल के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले युवतियो पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही।

 



नशे की हालत में युवतियो ने किया गया महिला बल के साथ अश्लील गाली गालौच एवं मारपीट

डियुटी में तैनात बल के साथ युवतियो ने गंदी गंदी गाली गलौच कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करने की धमकी दिया जा रहा था

युवतियो खिलाफ सिटी कोतवाली में मामलें दर्ज

जप्त संपत्ति- दो मोबाईल व एक स्कुटी वाहन जप्त

नाम आरोपिया-ः 1.शिल्पा कश्यप पति गणेश कश्यप उम्र 26 साल नि0 शांतिनगर कुशवाहा गली, थाना बोधघाट जगदलपुर, जिला बस्तर (छ0ग0)

2. प्रिया शर्मा पिता राकेश शर्मा उर्फ रमेश व्यास उम्र 26 साल नि0 संजय गांधी वार्ड, झोपड़ीपारा थाना बोधघाट जगदलपुर, जिला बस्तर (छ0ग0)





छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंहउप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पनारापारा में गणेश विजर्सन डियुटी में तैनात बल के साथ अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौच व मारपीट करने वाले दो युवतियो पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 30 सिंतम्बर 2023 को शहर में गणेश प्रतिमा विजर्सन हेतु डियुटी में तैनात बलो के साथ दो युवतियो ने नशे की हालत में पनारापारा में अपने स्कुटी क्रमांक-सीजी 17 डब्ल्यू 4582 से आये और रूके पुलिस बल को देख कर दो महिलाओं ने अश्लील गाली गलौच कर धक्का मुक्की हाथापाई करते हुये चोट पहुचाये और शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की, प्रार्थिया कु0 गीता मौर्य के रिपोर्ट पर दोनो युवतियो के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।



प्रकरण में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में दिनांक 30.09.2023 के रात्रि 01ः30 बजे पनारापारा में गणेश प्रतिमा विजर्सन हेतु डियुटी में तैनात बलो के साथ दो युवतियो ने नशे की हालत में अपने स्कुटी से आये और रूके पुलिस बल को देख कर दो महिलाओं ने अश्लील गाली गलौच कर धक्का मुक्की हाथापाई करते हुये चोट पहुचाये है, दोनो युवतियो का ब्रीथ ऐनालाईजर मशीन से टेस्ट किया गया जो दोनो काफी शराब के नशे में होने एवं डियुटी में तैनात बलो के साथ अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौच मारपीट का अपराध करना पाये जाने पर प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोवताली जगदलपुर में अपराध धारा 294,332,353,34 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना दौरान दोनो युवतियो से पुछताछ करने पर अपना अपना नाम शिल्पा कश्यपप्रिया शर्मा निवासी जगदलपुर का होना बताये और रात्रि में बलो के साथ अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौच, मारपीट करना स्वीकार किये है। अपराध स्वीकार करने पर दोनो युवतियो से दो मोबाईल व स्कुटी वाहन जप्त कर, गिरफ्तार किया जाकर, धारा 185 एमवी एक्ट जोड़कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
सहा.उपनिरी. - लंबोदर कश्यप, मीना यादव, दिनेश उसेण्डी, इंदु शर्मा
आरक्षक - रीना अनंत, पदमा कुंजाम संतु बंजारे, विनोद खेस





Post a Comment

0 Comments