छत्तीसगढ़ : अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार करते पाए जाने पर थाना नगरनार पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई।

छत्तीसगढ़ : अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार करते पाए जाने पर थाना नगरनार पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई।


आरोपी के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब बरामद  

अनुमानित कीमत 2000 /- रूपये

थाना नगरनार क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही

नाम आरोपी:-

मानसिंह उर्फ पाकलू पिता स्वर्गीय सुना कश्यप जाति भतरा उम्र 32 साल निवासी ग्राम मारकेल शिवनागुड़ा मुंडापारा थाना नगरनार।
                 

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में अवैध शराब बिक्री पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई  है।




    ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि ग्राम मारकेल 2 सिवानागुड़ा मुंडा पर तालाब के सामने एक लड़का जरकिन में देसी महुआ शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।

 

उक्त टीम के द्वारा ग्राम मारकेल 2 शिवनागुड़ा मुंडा पारा पहुंच कर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ कर पुछताछ किया गया। उक्त व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम मानसिंह उर्फ पाकलू पिता स्वर्गीय सुना कश्यप जाति बत्रा बत्रा उम्र 32 साल निवासी ग्राम मारकेल शिवनागुड़ा मुंडापारा थाना नगरनार का होना बताया। जिसके कब्जे के तीन जरकिन में भरा 20 लीटर देसी महुआ शराब कीमती ₹2000 को बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना नगरनार में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का मामला कायम किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।



महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -

निरीक्षक - शिवानंद सिंह
सहायक उपरीक्षक सतीश यादव प्रधान आर श्याम लाल चंद्राकार सैनिक जगदीश सैनिक सत्यनारायण





Post a Comment

0 Comments