छत्तीसगढ़ : फरार वारंटीयों तथा आरोपियो की धरपकड़ पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही।
विगत कई वर्षो से लगातर फरार थे स्थायी/गिरफ्तारी वारंटी
थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र से वारंटियों को किया गया गिरफ्तार
कुल 11 स्थायी/गिरफ्तारी वारंटी तामिल एवं 1 फरार आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया
आबकारी एक्ट धारा 34(2) के मामले में फरार चल रहे, आरोपी को पता तलाश कर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
नाम स्थाई वारंटी-
1. राजेश श्रीवास्तव पिता विष्णु प्रसाद श्रीवास्तव नि. नयापारा मोतीलाल नेहरू वार्ड जगदलपुर
2. दिनेश लवंग पिता स्व. राजेन्द्र लवंग नि. गांधीनगर वार्ड जगदलपुर
3. अभिषेक मिश्रा पिता स्व. रजनीकांत मिश्रा नि. मोतीलाल नेहरू वार्ड जगदलपुर
4. अभिषेक मिश्रा पिता स्व. रजनीकांत मिश्रा नि. मोतीलाल नेहरू वार्ड जगदलपुर
5. राजू उर्फ राजकुमार पिता कृष्ण उपाध्याय नि. गंगामुण्डा आदिवासी थाना के पास जगदलपुर
नाम गिरफ्तारी वारंटी-
1. ओमप्रकाश पिता मुरहा राम नि. हिकमीपारा रमैया वार्ड जगदलपुर
2. दिनेश कश्यप पिता मंगल कश्यप नि. महारानी वार्ड जगदलपुर
3. धीरेन्द्र नाथ पिता धरमनाथ नाग नि. नयामुण्डा जगदलपुर
4. तिलक बघेल पिता स्व. धरम बघेल नि. आकाश नगर जगदलपुर
5. उमेश सक्सेना पिता स्व. बृजेश सक्सेना नि. धरमपुरा नंबर तराईपारा जगदलपुर
6. लक्ष्मण नायक पिता स्व. रूपसिंह नायक नि. गुरूघासीदास वार्ड जगदलपुर
नाम फरार आरोपी-
आकाश मिश्रा पिता देवानंद मिश्रा नि. शिव मंदिर वार्ड महादेव घाट जगदलपुर
जगदलपुर शहर के ऐसे अपराधी जो अपराध कारित कर, लम्बे समय से फरार चल रहे थे जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा अलग-अलग प्रकरणो में स्थायी/गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। ऐसे फरार वारंटियो पर विशेष अभियान के तहत् धरपकड़ कार्यवाही किया गया है। जिसके अन्तर्गत जगदलपुर थाना कोतवाली-स्थायी वारंट-राजेश श्रीवास्तव, दिनेश लवंग, अभिषेक मिश्रा (2 वारंट), राजू उर्फ राजकुमार गिरफ्तारी वारंट- ओमप्रकाष, दिनेश कश्यप, धिरेन्द्र नाथ (फौत), तिलक बधेल, उमेश सक्सेना सभी निवासी जगदलपुर कुल 11 वारंटियों को गठित टीम के द्वारा पतासाजी कर वारंट तामिल किया गया है। तथा थाना कोतवाली जगदलपुर के अप.क्र.-314/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के मामले में फरार आरोपी आकाश मिश्रा पिता देवानंद मिश्रा नि. शिव मंदिर वार्ड महादेव घाट जगदलपुर को टीम द्वारा पता तलाश कर, गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजी गई है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
0 Comments