छत्तीसगढ़ : शासकीय आदर्श महाविद्यालय जावंगा के यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में मानव सेवा - जीवन रक्षा का संदेश दिया।

छत्तीसगढ़ : शासकीय आदर्श महाविद्यालय जावंगा के यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में मानव सेवा - जीवन रक्षा का संदेश दिया।



• विद्यार्थियों एवं समाजसेवियों ने 50 यूनिट रक्त दान दिया तथा 100 रक्तग्रुप परीक्षण किया गया।

छत्तीसगढ़ ( गीदम/दंतेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । रक्त दान ही मानव सेवा को अपनाते हुए दंतेवाड़ा जिले के एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित शासकीय आदर्श आवासीय महाविद्यालय में यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी दंतेवाड़ा शाखा के सहयोग से भव्य रूप से आयोजित किया गया। 



शासकीय आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य अरुण दीक्षित ने विद्यार्थियों एवं रक्तदाताओं को सेवाभाव से समाज सेवा करने को प्रेरणा देते हुए शुभकामनाएं दिया। महाविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस यूनिट के अध्यक्ष सुरेश यादव के निर्देशन पर रक्तदान शिविर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। 



इस रत्कदान शिविर में डॉ कपिल देव सिविल सर्जन, डॉ राजेश रॉय डीपीएम, डॉ देश दीपक नोडल मनोचिकित्सा, अंकित सिंह जिला संगठक रेड क्रॉस सोसाइटी दंतेवाड़ा, राजू खाटेकर पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन, अमुजुरी विश्वनाथ डायरेक्टर ग्रीन केयर सोसाइटी इंडिया ने अतिथियों के रूप में उपस्थित थे। 



महाविद्यालय आईक्यूएसी समन्वयक सुशांत ठाकुर ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। शिविर के दौरान डॉ श्रुति प्रसार ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में पीपीटी के माध्यम से हेल्थ टिप्स जानकारी दी। 



ग्रीन केयर सोसाइटी इंडिया के डायरेक्टर अमुजुरी विश्वनाथ ने स्वयं रक्तदान देकर मानव सेवा ही माधव सेवा तथा किसी का जीवन बचाने का संदेश दिया। इस शिविर में 100 लोगों को रक्त ग्रुप परीक्षण किया गया एवं स्वैच्छिक रूप से  रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। कुल 50 यूनिट रक्त स्वास्थ्य विभाग टीम ने सावधानी से संग्रह किया। 



कालेंद्री ठाकुर ने कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से निभाते हुए रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। स्वैच्छिक रक्तदान देकर जन बचाने सेवा में आगे आने वाले रक्तदाताओं एवं जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा के चिकत्सा दल को राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रोग्राम अधिकारी सुरेंद्र महाला ने आभार व्यक्त किया। 



कार्यक्रम अंत में शासकीय आदर्श महाविद्यालय, जिला चिकित्सालय, रेड क्रॉस सोसाइटी दंतेवाड़ा द्वारा रक्तदाताओं को जूस, फल, बिस्केट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ, कर्मचारीगण, विद्यार्थी एवं समाज सेवियों शामिल रहे।





Post a Comment

0 Comments