छत्तीसगढ़ : जगदलपुर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का विक्रय करने वाले आरोपी पर थाना बोधघाट पुलिस की कार्यवाही- टीआई, कविता ध्रुर्वे।
आरोपी को गाँधी नगर वार्ड से किया गया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा किया गया बरामद
मामला थाना बोधघाट क्षेत्र का
जप्त सम्पति :- अवैध मादक पदार्थ गांजा 20 कि. ग्रा. किमती 2,00,000/- रूपए
आरोपी पर एन. डी. पी. एस. एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही
नाम आरोपी :-
प्रकाश नाग पिता जगरनाथ उम्र 36साल निवासी संतोषी वार्ड त्रिपाठी गली जगदलपुर
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शहर में मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि गाँधी नगर वार्ड में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने के लिए ग्राहक का इंतजार करने वाले व्यक्ति की जानकारी मिली थी। सुचना पर थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में कार्यवाही किया गया। उक्त टीम के द्वारा सूचना के आधार पर, संदेही जो घटना स्थान गाँधी नगर वार्ड में गांजा विक्रय करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था, जिसे पहचान कर पकड़ा गया। जिससे पुछताछ करने पर अपना अपना नाम प्रकाश नाग पिता जगरनाथ बताया एवं गांजा विक्रय करने के लिए ग्राहक का इंतजार करना बताकर 20 कि. ग्रा. गांजा किमती 2,00,000/- रूपये को पेश करने से जप्त किया गया, आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट जगदलपुर में धारा 20(B) N. D. P. S. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक - कविता धुर्वे
स. उ. नि.- कांतो पानी
प्र.आर.- पवन श्रीवास्तव
आरक्षक - प्रकाश नायक, राकेश, गुनाकर पनिग्राही।
0 Comments