छत्तीसगढ़ : जगदलपुर अवैध प्रतिबंधित नशीले टैबलेट्स अल्प्राजोलम का परिवहन करने वाले युवक पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही-टीआई, लीलाधर राठौर।
आसना से एक स्कूटी में परिवहन करते पकडा गया 1 आरोपी
पूर्व में पकडे गए नशीले दवाईयों के सिंडिकेट से संबंधित है आरोपी
सिंडिकेट के बचे हुए प्रतिबंधित दवाई को आरोपी करने जा रहा था नष्ट।
भारी मात्रा में कुल 25 पैकेट्स में 1,000 स्ट्रिप्स जिसमे कुल 15,000 प्रतिबंधित अल्प्राजोलम नशीला टैबलेट्स जिसकी अनुमानित कीमत 36,000/- रूपये के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा सीजी 04 एनई 0288,कीमती 70,000/-रूपये एवं 1 मोबाईल फोन बरामद
आरोपी पर धारा 21(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत् थाना सिटी कोतवाली में की गई कार्यवाही
नाम आरोपी :-
अमित कुजूर पिता हेरमन, 30 साल, शांति नगर, जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)
जिससे पुछताछ करने पर अपना नाम - अमित कुजूर, शांति नगर जगदलपुर का रहने वाले बताया तथा अपने पास काले रंग के पिट्ठू बैग में अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाई अल्प्राकैन (अल्प्राजोलम) 25 पैकेट्स 1,000 स्ट्रिप्स में कुल 15,000 टैबलेट्स जिनका कुल वजन 2.4 किलोग्राम, कुल कीमती 36,000/रूपये है मिला। जिस संबंध में संदेही से पुछताछ पर बताया कि पप्पू पटनायक इसे फोन करके बताया कि निक्की भैय्या का माल उनके गिट्टी खदान के पास रखा हुआ है जिसके बारे में आपको पता है, उसको वहां से हटाकर नदी में फेंककर नष्ट कर देना है नहीं तो पुलिस कभी भी पकड़ सकती है, बताने पर यह निक्की जैन के इच्छापुर स्थित क्रेसर प्लांट जाकर वहां रखे प्रतिबंधित नशीली दवाई अल्प्राजोलम को बताए अनुसार नदी में फेंककर नष्ट करने के लिए दवाइयों के साथ अपनी एक्टिवा स्कूटी में आसना से पुराना पुल की ओर आ रहा था की पुराना पुल मोड़ के पास पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमित कुजूर को पकड़ लिया गया तथा जिसके अधिपत्य में रखे प्रतिबंधित नशीली दवाई 25 पैकेट्स में 1,000 स्ट्रिप्स में कुल 15,000 टैबलेट्स तथा 01 नग वन प्लस का मोबाइल एवं एक एक्टिवा स्कूटी को बरामद कर मौके पर विधिवत् जप्त किया गया। प्रकरण में कार्यवाही दौरान आरोपी का कृत्य धारा 21(ग), 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक रिमांड हेतु माननीय विशेष न्यायालय जगदलपुर भेजा जाता है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -
0 Comments