छत्तीसगढ़ : थाना भानपुरी पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वाले तस्कर को किया गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : थाना भानपुरी पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वाले तस्कर को किया गिरफ्तार।

नाम आरोपी :-
राहुल सोनी पिता नंदकिशोर सोनी उम्र 27 साल निवासी पुरानी बस्ती कोहका भिलाई जिला दुर्ग ( छ0ग0 )

जप्त सामाग्री - ( 1 ) - एक सफेद रंग की डस्टर वाहन क्र० CG10 AE 5944

(2) - कुल जुमला 15 पेटी गोवा व्हीस्की, अंग्रेजी शराब 180ml वाली, एक पेटी में 50 नग, कुल 750 नग कुल शराब मात्रा 135 लीटर कीमती 75,000/- रूपये

छत्तीसगढ़ ( भानपुरी-बस्तर ) ओम प्रकाश सिंह । जिला बस्तर में अवैध शराब परिवहन करने वाले तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़, गिरफ्तारी अभियान के तहत् उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन, अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानपुरी घनश्याम कामड़े के कुशल मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन करने वाले तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। 



जिसके परिपालन में थाना प्रभारी भानपुरी निरीक्षक चन्द्रशेखर श्रीवास के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार पतासाजी की जा रही थी, इसी तारतम्य में दिनांक 06.10.2023 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग के डस्टर वाहन क्र० CG10 AE 5944 से तस्करों द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री करने के लिए परिवहन किया जा रहा है कि सूचना पर गठित टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान सिवनी चौक, देवड़ा के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की डस्टर वाहन क्र० CG10 AE 5944 आया। उक्त वाहन को घेराबंदी कर रोककर वाहन चालक को नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल सोनी पिता नंदकिशोर सोनी जाति सोनार उम्र 27 साल निवासी पुरानी बस्ती कोहका भिलाई जिला दुर्ग (छ0ग0) का होना बताया।




वाहन की तलाशी के दौरान वाहन में अंग्रेजी शराब गोवा व्हीस्की का 10 पेटी प्राप्त हुआ तथा उसके निशानदेही पर अन्यंत्र स्थान पर उसके द्वारा छुपाये गये 5 पेटी सहित कुल 15 पेटी गोवा व्हीस्की, अंग्रेजी शराब 180ml वाली, एक पेटी में 50 नग कुल 750 नग कुल शराब मात्रा 135 लीटर कीमती 75,000/- रूपये तथा डस्टर वाहन क्र० CG10 AE 5944 को मौके पर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।



महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी / कर्मचारी-

निरीक्षक- चन्द्रशेखर श्रीवास थाना प्रभारी भानपुरी
उप निरीक्षक - दिलीप ठाकुर
प्र0आर0 - 1011 संतोष रत्नम, 502 राधेलाल कोर्राम, 977 मयाराम कश्यप, 1124 राजेश राजपूत
आर0क्र0 - 759 श्याम लाल कश्यप, 624 देवेन्द्र सिन्हा, 636 फूलसिंग मांझी, 411 प्रदीप मरकाम, 1136 संदीप सलाम, 399 अंजय बंजारे, एमटी आरक्षक 122 प्रेमू लाल वर्मा





Post a Comment

0 Comments