छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के द्वारा जिओ मोबाइल टावर के जनरेटर में आग जनि की घटना।
छत्तीसगढ़ ( कांकेर- छोटेबेटिया ) ओम प्रकाश सिंह । कांकेर जिला के छोटेबेटिया थाना क्षेत्र में अचिनपुर गाँव में बीती रात नक्सलियों के द्वारा जिओ मोबाइल टावर के जनरेटर में आग जनि की घटना कारीत किया है।
क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों एवं घटते जनाधार से बोखलाहट में आकर नक्सलियों के द्वारा इस प्रकार घटना को अंजाम दिया गया है।
मामले में सज्ञान लेते हुए पुलिस के द्वारा अग्रिम करवाई की जा रही है।
0 Comments