छत्तीसगढ़ : चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पड़कने में दरभा पुलिस को मिली सफलता।
घर अंदर घुसकर नगदी रकम, सोने का मंगलसुत्र, चांदी का पायल, दो मोबाईल की गई चोरी
24 घंटे के भीतर आरोपी दरभा पुलिस के गिरफ्त में
आरोपी के कब्जे से नगदी रकम, मंगलसुत्र, पायल व दो मोबाईल बरामद, जिसकी अनुमानित कीमती- 25745/- रूपये
नाम आरोपी -
गोपाल साउद पिता स्व. जगत बहादु उर्फ जग बहादुर उम्र 20 वर्ष निवासी बीजापुर तहसील पारा वर्तमान पता अटल आवास हाउसिंग बोर्ड कालोनी, थाना कोतवाली जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)
प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार एवं पुलिस अनु.विभागीय अधिकारी ऐश्वर्य चंद्राकर,के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी दरभा केसरीचंद साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान आरोपी के धरपकड़ हेतु प्रार्थी व गवाहो के निशानदेही के आधार पर एम.सी.पी. व नाकेबंदी कर एक संदेही को पकड़ कर पुछताछ करने पर अपना नाम गोपाल साउद निवासी बीजापुर तहसील पारा वर्तमान पता अटल आवास हाउसिंग बोर्ड कालोनी, थाना कोतवाली जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.) का होना बताया और घटना दिनांक को ग्राम नेगानार के एक घर से नगदी रकम व एक सोने का मंगल सुत्र, एक जोडी चांदी के पायल, दो मोबाईल फ़ोन, आधार कार्ड तथा पेनकार्ड को चोरी कर छिपा कर रखना स्वीकार किया। जिसे विधिवत् जप्त कर, कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -
0 Comments