छत्तीसगढ़ : नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर के अमदाई खदान में नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट व फायरिंग में 1 जवान शहीद व 1 जवान घायल।

 

छत्तीसगढ़ : नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर के अमदाई खदान में नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट व फायरिंग में 1 जवान शहीद1 जवान घायल



छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जिला नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर के अमदाई खदान में करीब 11:00 बजे नक्सलियों द्वारा  IED विस्फोट & फायरिंग कर हमला किया। जवाब में सुरक्षा बलों द्वारा फायरिंग किया गया।



नक्सलियों के हमला  में CAF के 9वी वाहिनी का एक जवान आरक्षक कमलेश कुमार शाहिद हो गए। एक जवान आरक्षक विनय कुमार को मामूली चोट आई है जिनकी प्राथमिक उपचार कराया गया है।



आस पास क्षेत्र में पुलिस बल & DRG & ITBP द्वारा सर्च की करवाई जारी है।





Post a Comment

0 Comments