छत्तीसगढ़ : आत्महत्या हेतु दुष्प्रेरित करने वाले 6 आरोपियों को थाना अंतागढ़ पुलिस द्वारा किया गया- गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : आत्महत्या हेतु दुष्प्रेरित करने वाले 6 आरोपियों को थाना अंतागढ़ पुलिस द्वारा किया गया- गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ ( अंतागढ़-कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह ।  प्रार्थी गजेन्द्र कुमार मंडावी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मृतक खिलेश आरदे पिता प्रकाश आरदे, उम्र 22वर्ष, जाति महार साकिन भीरागांव, थाना भानुप्रतापपुर हॉल आईटीआई छात्रावास कलगांव ने दिनांक 07.11.2023 के 14.00 बजे अपने आईटीआई छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायमी की गई, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खोमन लाल सिन्हा को सम्पूर्ण घटना के बारे जानकारी दी गयी। 



वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रकरण सभी तथ्यों को गंभीरतापूर्वक जांच करने एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। मृतक के शव पंचनामा कार्यवाही बाद मृतक के शव का सीएचसी अंतागढ़ से पोस्टमार्टम कराया गया। प्राप्त पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु फांसी लगाकर आत्महत्या करना लेख किया गया, इसके अतिरिक्त मृतक के पीठ दाहिने एवं बांये हाथ में चोट होना लेख किया गया। मर्ग जांच के सभी चश्मदीद, स्वतंत्र एवं परिजनों का कथन लेखबद्ध किया गया जिसमें पाया गया कि आत्महत्या करने के पूर्व उसी दिन मृतक खिलेश आरदे एवं आईटीआई छात्रा के बीच कहा सुनी हुआ था।



 जिसकी सूचना छात्रा ने अपने भाई मनीष गावड़े को दी थी। तब मनीष गावड़े आवेश में आकर अपने साथी प्रफुल्ल गावड़े पिता स्व. प्यारेलाल गावड़े, उम्र 26 वर्ष, प्रवीणकृष्ण गावड़े पिता स्व. पारस कुमार गावडे, उम्र 26 वर्ष, मोहन गावड़े पिता बिरझु राम गावड़े, उम्र 20 वर्ष, अशोक गावड़े पिता सुकालू राम गावड़े, उम्र 41 वर्ष, प्रभुलाल गावड़े पिता दुखरू राम गावड़े उम्र 35 वर्ष सभी साकिनान कलगांव के साथ आईटीआई हॉस्टल अंतागढ़ पहुंचे थे एवं मृतक खिलेश आरदे के साथ आईटीआई छात्रावास के बाहर भय कारित कर मारपीट किये थे। 



जिससे मृतक आहत्, भयभीत तथा क्षुब्द होकर आत्महत्या कर लिया था। सम्पूर्ण जांच उपरांत आरोपियों द्वारा मृतक को आत्महत्या करने हेतु दुष्प्रेरित किया गया, जिस पर थाना अंतागढ़ में अप. क्र. 62 / 23 धारा 306,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है तथा आज दिनांक 12.12.2023 को उक्त 6 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है प्रकरण में विवेचना जारी है।





Post a Comment

0 Comments