छत्तीसगढ़ : बीजापुर मुठभेड़ में 2 महिला माओवादी एवं 1 पुरूष माओवादी ढेर, मौके से हथियार, विस्फोटक सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद।



छत्तीसगढ़ : बीजापुर मुठभेड़ में 2 महिला माओवादी एवं 1 पुरूष माओवादी ढेर, मौके से हथियार, विस्फोटक सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद।



थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत बलम नेड्रा के पास बेलम गुटटा के पहाड़ी में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़



बलम नेड्रा एवं बेलम गुटटा में बासागुड़ा और मददेड़ एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति  की आसूचना पर सुरक्षा बलो की कार्यवाही



छत्तीसगढ़ ( बीजापुर-बासागुड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 19/01/2024 को थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत बलम नेड्रा के जंगलों में मददेढ़ एरिया कमेटी DVCM विनोद कर्मा, आवापल्ली LOS राजू पुनेम, ACM विश्वनाथ, गुडडू तेलम एवं अन्य 20-25 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर एवं कोबरा 210 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी।



सर्च अभियान के दौरान दिनांक 20/01/2024 के आज सुबह 07.30 बजे बेलम गुटटा के पहाड़ी  में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में मददेड़ एरिया कमेटी के सक्रिय माओवादी जिसमें 2 महिला माओवादी एवं 1पुरूष माओवादी को मार गिराने मे पुलिस को सफलता मिली, मौके पर सर्चिंग के दौरान 2 नग भरमार, 1नग पिस्टल, 5 नग जिंदा कारतूस, 15 नग जेलेटिन, 5 नग डेटोनेटर, कोडेक्स वायर 15 मीटर, विस्फोटक पदार्थ, माओवादी साहित्य, माओवादी वर्दी, पीटठू एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया




थाना बसागुडा क्षेत्रान्तर्गत बलम नेड्रा के पास बेलम गुट्टा के पहाड़ी मे  पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़।



दिनांक 19/01/2024 को थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत बलम  नेड्रा के जंगलों में मद्देड एरिया कमेटी DVCM विनोद कर्मा, आवापल्ली LOS राजू पुनेम, ACM विश्वनाथ, गुड्डू तेलाम  एवं अन्य 20-25 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर एवं कोबरा 210 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी।

क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग अभियान जारी है।

Post a Comment

0 Comments