छत्तीसगढ़ : 80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का सिविक एक्सन प्रोग्राम आयोजित।

 

छत्तीसगढ़ : 80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का सिविक एक्सन प्रोग्राम आयोजित।






छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  सिविक एक्शन प्रोग्राम - 2023 के तहत केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल की 80 वाहिनी के द्वारा हरजिन्दर सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक (परिचालन ) जगदलपुर के०रि०पुoबल के उपस्थिति में जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेट 80 वाहिनी के नेतृत्व में जिला-बस्तर के अति सुदूर क्षेत्र ग्राम कोलेंग में बॉलीबॉल मैच, इलेक्ट्रोनिक मिडिया प्रोग्राम एवं ग्रामिणों के दैनिक उपयोग के सामग्री के वितरण हेतु सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।






इस कार्यक्रम में कोलेंग ग्राम एवं आस-पास के सभी ग्रामीण क्षेत्रों छिन्दगुर, सेल्फीपदर, मुण्डागढ़, कान्दानार, सरगीपाल उरूकपाल. काशीरस आदि ग्राम के ग्रामिणों एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया। 



इस कार्यक्रम में ग्रामिणों एवं स्कूली बच्चों के दैनिक उपयोग की सामग्री जैसे विकलांग को ट्राईसाइकिल, पेडी फैन, किटनाशक मशीन, सिलाई मशीन, पानी की टंकी, कम्बल, कपड़े, छाता, साडियॉ, स्टील मटका (गुंडी). बच्चों के लिए खेल-कूद का सामग्री एवं खेल-कूद का ड्रेस कॉपी एवं लेखन सामग्री स्कूलड्रेस, विभिन्न फसलों के विभिन्न बीजों एवं खाद सामग्री का वितरण के साथ ही बच्चों को खेल के प्रति उत्साह के लिए शिल्ड एवं कप का वितरण किया गया। 



उक्त कार्यक्रम में ग्रामिणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं सरकार एवं केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के इस प्रयास एवं कार्य की सरहना की।



 जितेन्द्र कुमार कमाण्डेंट 80 वी वाहिनी द्वारा ग्रामिणों को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही ग्रामिणों से उनके विकास एवं सहयोग के लिए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का अश्वासन दिया। 



आगे जो लोग मुख्य धारा से बिखर गये हैं उन्हें मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की।




इस अवसर पर 80 वी वाहिनी के अन्य अधिकारी मकसूद आलम उपकमाण्डेंट, पंकज सरोज, सहायक कमाण्डेंट एवं इस के अतिरिक्त कोलेंग के डॉ. महेश कुमार शर्मा मौजूद रहे





Post a Comment

0 Comments