छत्तीसगढ़ : जगदलपुर शहर में यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले व्यक्तियो पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही।
शहर में भिन्न भिन्न स्थानो में वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही
शहर में वाहन चालकों द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने व यातायात नियमों का पालन न कर वाहन चलाया जा रहा था
थाना सिटी कोतवाली में कुल 26 वाहन के 26 चालको पर चालानी कार्यवाही
6 प्रकरणो में 185 एम0व्ही एक्ट के तहत् इस्तगाशा तैयार
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शहर में शराब सेवन कर वाहन चलाने व यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया है।
ज्ञात हो कि शहर के अलग अलग क्षेत्रो से चार पहिया/दुपहिया वाहन चालको के द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने, यातायात नियमो का पालन न कर वाहन चलाया जा रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक, शशिमोहन सिंह के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया।
उक्त टीम के द्वारा शहर के कुल 32 चारपहिया/दुपहिया वाहन के चालकों द्वारा रोड में शराब पीकर वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने, बिना इंश्योरेंस के वाहन चालको के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् इस्तगाशा व चालानी कार्यवाही किया गया है।
जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के 6 प्रकरण 185 एमवी एक्ट तथा 26 प्रकरण एमवी एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत चलानी कार्यवाही जिसमे 11,500/ शमन शुल्क वसूला गया साथ ही साथ अधिक आवाज निकालने वाले 20 से अधिक दुपहिया वाहनों के साइलेंसर को मौके पर निकलवाने की कार्यवाही की गई एवम यातायात नियमों के बारे में बताया गया। नियमो का पालन कर वाहन चलाने समझाईश दिया गया है।
0 Comments