छत्तीसगढ़ : थाना भानपुरी पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले को किया- गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : थाना भानपुरी पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले को किया- गिरफ्तार

नाम आरोपी :-
जयसन कश्यप पिता जगरनाथ कश्यप जाति माहरा उम्र 45 वर्ष निवासी केशरपाल थाना गुड़ीपारा थाना भानपुरी जिला बस्तर (छ0ग0)

जप्त सामाग्री-अंग्रेजी शराब BESTO RARE WHISKY का 40 नग पौवा 180ml वाली, कुल शराब की मात्रा 07 लीटर, 200 मिली, कीमती 4,800 /- रूपये

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-भानपुरी ) ओम प्रकाश सिंह ।  बस्तर में अवैध शराब बिक्री, परिवहन करने वाले तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ गिरफ्तारी अभियान के तहत् पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन, अति0 पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी घनश्याम कामड़े के कुशल मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था, जिसके परिपालन में थाना प्रभारी भानपुरी निरीक्षक चन्द्रशेखर श्रीवास के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार पतासाजी की जा रही थी। 



इसी तारतम्य में दिनांक 18.01.2024 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम केशरपाल थाना गुड़ीपारा में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर बाड़ी में रखकर अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर गठित टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम केशरपाल थाना गुड़ीपारा में उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़े नाम पता पूछने पर अपना नाम जयसन कश्यप पिता जगरनाथ कश्यप जाति माहरा उम्र 45 वर्ष निवासी केशरपाल थाना गुड़ीपारा थाना भानपुरा जिला बस्तर (छ0ग0) का होना बताया। घर बाड़ी की तलाशी के दौरान अंग्रेजी शराब BESTO RARE WHISKY का 40 नग 180ml वाली पौवा प्राप्त हुआ, कुल शराब मात्रा 07
लीटर 200 मिली कीमती 4,800 /- रूपये को मौके पर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी / कर्मचारी-

निरीक्षक– चन्द्रशेखर श्रीवास थाना प्रभारी भानपुरी
प्र0आर0 – 977 मयाराम कश्यप, 1011 संतोष रत्नम, 1124 राजेश सिंह राजपूत
आर0क्र0–636 फूलसिंह मांझी, 1144 गौरीशंकर बघेल, डीएसएफ आर.क्र. 4092 साहादेव मौर्य
म0आर0 622 सुषमा राणा, एभटी आरक्षक 122 प्रेमू लाल वर्मा

Post a Comment

0 Comments