छत्तीसगढ़ : भैरमगढ़ और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों से टीम दंतेवाड़ा की दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम रोतड़ पिंडकापाल बोडगा ताकिलोर क्षेत्र में हुई मुठभेड़।

 

छत्तीसगढ़ : भैरमगढ़ और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों से टीम दंतेवाड़ा की दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम रोतड़ पिंडकापाल बोडगा ताकिलोर क्षेत्र में हुई मुठभेड़।



छत्तीसगढ़ ( दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह ।  भैरमगढ़ और इंद्रावती एरिया कमिटी के प्लाटून नं. 16 के कमांडर डीवीसीएम मल्लेश सहित सशस्त्र25- 30 माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना थी!



उक्त आसूचना पर डीआरजी बस्तर फाइटर्स तथा सीआरपीएफ़ 230 यंग प्लाटून टीम द्वारा संयुक्त नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान चलाया गया।

नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर दागे बीजीएल तथा स्वचालित हथियार AK47, INSAS,SLR तथा भरमार जैसे हथियारों से की गई फायरिंग।

सुरक्षाबलों की जवाबी कार्यवाही में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना!

वापसी के दौरान दंतेवाड़ा की टीम ने किया 3 नक्सल स्मारक सहित नक्सल डेरा ध्वस्त किए।



नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुक़सान पहुँचाने के लिए रास्तों में लगाये गये थे स्पाइक और आईईडी ,टीम दंतेवाड़ा द्वारा रास्ते में लगाया गया कुकर बम भी किया गया बरामद।

Post a Comment

0 Comments