छत्तीसगढ़ : नाबालिक को भगाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी चढ़े नरहरपुर पुलिस के हत्थे गोंदिया, महाराष्ट्र में तीन दिन कैम्प कर आरोपी को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : नाबालिक को भगाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी चढ़े नरहरपुर पुलिस के हत्थे

गोंदिया, महाराष्ट्र में तीन दिन कैम्प कर आरोपी को किया गिरफ्तार

  छत्तीसगढ़ ( कांकेर-नरहरपुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर दिव्यांग पटेल (आईपीएस) के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर अविनाश ठाकुर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कांकेर मोहसीन खान के पर्यवेक्षण में आज दिनांक को नरहरपुर पुलिस को नाबालिक को भगाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।



(1)अपराध क्रमांक 01/ 2024 ,धारा 363 जोड़ने धारा 366,376 भादवि व पाक्सो एक्ट 4,6 के आरोपी नितेश नंदा मसकोले पिता नंदा मसकोले उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कोयलारी, अर्जुनी गोंदिया महाराष्ट्र द्वारा एक नाबालिक लड़की को 30 दिसंबर 2023 के अंतिम सप्ताह में इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क कर बहला फुसलाकर भगा कर ले जाकर लगातार दुष्कर्म किया था कि नाबालिक लड़की को आज़ दिनांक को बरामद कर उनके कथन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जिस मोटर सायकल से लड़की को भगाने में प्रयोग किया था उसे भी जप्त किया गया हैं।




(2) दिनांक 01/01/24 को पीड़िता के पिता द्वारा थाना में अपराध क्र 01/24 धारा 363 आईपीसी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराने उपरांत नरहरपुर पुलिस द्वारा लगातार संभावित जगहों पर पतासाजी हेतु प्रयास किया गया, इसी क्रम मे थाना प्रभारी नरहरपुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख द्वारा गठित टीम प्रभारी उपनिरी.पवन तिर्की की टीम द्वारा महाराष्ट्र के गोंदिया – नागपूर के मध्य तीन दिन कैम्प कर आरोपी का पतासाजी कर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है, अपहृता नाबालिक को आरोपी के कब्जे से बरामद कर सीडब्ल्यूसी पेश किया जा रहा है व आरोपी के खिलाफ़ प्रकरण में धारा 366 ,376 भादवि व पॉक्सो एक्ट जोड़ने उपरांत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी नितेश नंदा को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है ....
       थाना नरहरपुर के इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक एम डी देशमुख के द्वारा गठित टीम उपनिरी पवन तिर्की, सउनि बुधारू राम मरकाम, आर. नीलेश साहू, मप्रआर. योगीता साहू, मआर रंजिता राय एवम सायबर सेल के दिनेश ध्रुव & आशीष तथा नरहरपुर स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ......

Post a Comment

0 Comments