छत्तीसगढ़ : 🔔📢अति आवश्यक सूचना📢🔔

छत्तीसगढ़ : 🔔📢अति आवश्यक सूचना📢🔔

            ✨✨✨✨
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । कृपया एक बार जरूर पड़े--=
वर्तमान समय मे प्रत्येक व्यक्ति डिजिटल बैंकिंग का उपयोग कर रहा हैं जिससे साइबर फ़्रॉड के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं साइबर ठगी का शिकार सबसे ज्यादा हमारे आसपास या परिचित के लोग हो रहे हैं जिसमे सभी लोग पढे लिखें हैं जिसकी सबसे बड़ी वजह हैं जानकारी का आभाव, लालच, जल्दवाजी मुख्य कारण हैं मेरा आप सभी से निवेदन हैं की अपने दोस्त, परिवार, रिस्तेदार सभी को हो रही ठगी के बारे मे जरूर बताये वर्तमान समय मे कुछ इस तरह से साइबर ठगी चल रही हैं।




1. टेलीग्राम पर चैनल लाइक करने / पार्ट टाइम जॉब करने के नाम पर
2. Chinese app instant loan
3. Relative  बताकर पैसे डलवा लेना
4. विभिन्न माध्यम से लिंक भेजकर
5. सरकरी नौकरी बालो के साथ सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड मे रिवॉर्ड पॉइंट के नाम से फ़्रॉड हो रहे अति अवश्यक हो तभी credit card ले अन्यथा इसको लेने से बचे। साइबर ठगी के लिए ठग नए नए प्रयोग कर रहे हैं। साइबर ठगी से बचने के लिए मुख्य बिन्दुओ का ध्यान रखना जरूरी हैं -



1. बैंक खाते मे लिंक मोबाइल न. को प्राइवेट रखे,  social media पर उपयोग न करे
2. Q-आर से पैसे दिए जाते हैं खाते मे जमा नहीं होते है।
3. अनजान नम्बर पर भरोसा न करे
4. गूगल पर helpline न. सर्च करे तो उसको वेरीफाई जरूर करे
5. Mirror app  जैसे anydesk, team viewer और भी जिसका उपयोग नहीं करते हैं अगर कोई अनजान व्यक्ति डाउनलोड करने को कहे तो डाउनलोड नही करे
6. अगर आपको काम की वजह से OTP देना पड़ता हैं तो मैसेज पूरा पढ़कर ही otp दे।
7. सभी social media account का 2 step verification जरूर करले।
9. कोई भी बैंक या फाइनेंसियल संस्था आपको कॉल कर OTP नहीं मांगती हैं
और सबसे बड़ी बात सावधानी ही मात्र एक उपाय हैं इसलिए अपने आसपास के लोगो को इस बारे मे जरूर अवगत कराये जिससे उनकी जमा पूंजी उनके पास सुरक्षित रहे।

🔔सावधानी हटी दुर्घटना घटी📢

Post a Comment

0 Comments