छत्तीसगढ़ : अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री पर थाना कोड़ेनार पुलिस की कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ : अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री पर थाना कोड़ेनार पुलिस की कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर-कोड़ेनार ) ओम प्रकाश सिंह ।  पुलिस अधीक्षक शशीमोहन सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के निर्देश, एसडीओपी केशलूर एश्वर्य चन्द्राकर के पर्यवेक्षण में जुआ, सट्टा एंव शराब रेड कार्यवाही हेतु थाना कोड़ेनार से विशेष टीम गठित किया गया हैं।




इस दौरान टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि ग्राम कोड़ेनार हड़मापारा के लीलमोहन उरांव ने अपने किराना दुकान के दाहिने तरफ दो सफेद कार्टुन में अंग्रेजी शराब छिपा कर रखकर अवैध रूप से ब्रिकी कर रहा है कि सूचना तस्दीक पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच कर घेराबंदी कर शराब विक्रेत को पकड़े नाम पता पूछने पर अपना नाम लीलमोहन उरांव पिता स्व० श्री सोमरा उरांव उम्र 38 वर्ष जाति उरांव साकिन हाल कोड़ेनार हड़मापारा का होना बताया। 



जिसके कब्जे से अवैध रूप से ब्रिकी कर रहे 50 नग गोव व्हीस्की अग्रेंजी शराब 9000 एम0एल किमती 5500 रूपये व 12 नग किंगफिसर स्ट्रांग अग्रेंजी बीयर 7800 एम0एल0 जुमला मात्रा 16.800 लीटर किमती 9100 रूपये को जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विधिसंगत कार्यवाही किया गया।

 
उक्त कार्यवाही में थाना कोड़ेनार स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments