छत्तीसगढ़ : BSF 15th आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यकम के तहत भेजे गये द्वारा स्थानिय युवाओ का गुरुग्राम भ्रमण....

 

छत्तीसगढ़ : BSF 15th आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यकम के तहत भेजे गये द्वारा स्थानिय युवाओ का गुरुग्राम भ्रमण....



छत्तीसगढ़ ( कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह ।  दिनांक 12 जनवरी 2024 को 11 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के क्षेत्र में पड़ने वाले जिला कांकेर के दूर दराज गांवो के स्थानिय आदिवासी 05 छात्रायें (युवतियां) व 05 छात्रों(युवक) को एंव 162 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के क्षेत्र में पड़ने वाले गांवो के स्थानिय आदिवासी 10 छात्रायें (युवतियां) व 10 छात्रों (युवक) कुल – 30 युवाओं को 15 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक चलने वाले 15 आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यकम 2023-24 के तहत 11 वाहिनी,162 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल एंव नेहरू युवा संगठन के सहयोग से गुरुग्राम, हरियाणा एंव दिल्ली के भ्रमण पर भेजा गया था।



 इस भ्रमण के दौरान स्थानिय छात्रों को पूरे देश से आये हुये छात्रों के साथ मेल मिलाप, वार्तालाप व सांस्कृतिक कार्यकम के आदान प्रदान करने का मौका मिल रहा है, इस दौरान दिनांक 18.01.2024 को स्थानिय छात्रों को नये व पुराने संसद भवन का दौरा कराया गया। 



इस दौरान छात्रों को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के द्वारा संबोधित किया गया। दिनांक 19.01.2024 को सभी युवाओं द्वारा होण्डा कंपनी में भ्रमण कराया गया एंव आने वाले दिनों में भी महत्तवपूर्ण स्थानों पर भ्रमण कराया जायेगा। इस दौरान सभी युवा बहुत प्रसन्न एंव उत्साहित थे।

Post a Comment

0 Comments