छत्तीसगढ़ : यातायात नियमों का पालन न करने पर कांकेर पुलिस का अभियान "SAY SORRY TO YOUR FAMILY"

छत्तीसगढ़ : यातायात नियमों का पालन न करने पर कांकेर पुलिस का अभियान "SAY SORRY TO YOUR FAMILY"



छत्तीसगढ़ ( कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह ।  कांकेर जिले में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुये कांकेर पुलिस द्वारा 34 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर आदरणीय पुलिस अधीक्षक ने "SAY SORRY TO YOUR FAMILY" अभियान के तहत वाहन चालक के मोबाईल से फोटो खींचकर उसके वाट्सअप से उसके 5 परिजनो को भेजा जा रहा है। 



जिसके अंतर्गत दिनांक 16.01.2024 को 1907 वाहन चालकों के 9535 परिजनों / मित्रों को तथा दिनांक 17.01.2024 को 3003 वाहन चालकों के 15009 परिजनों/मित्रों को वाट्सअप से मैसेज भेजा गया।



 इस प्रकार 2 दिवस की कार्यवाही में कुल 4910 वाहन चालकों का उनके ही मोबाईल से फोटो खींचकर उनके कुल 24544 परिजनों/मित्रों को वाट्सअप के माध्यम से मैसेज भेजा गया तथा उक्त वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में समझाईश दिया गया।



Post a Comment

0 Comments