छत्तीसगढ़ : मादक पदार्थ गांजा 17.155 कि.ग्रा. की तस्करी के साथ आरोपी अजहर कुरैशी को थाना भानपुरी पुलिस द्वारा किया- गिरफ्तार।

 

छत्तीसगढ़ : मादक पदार्थ गांजा 17.155 कि.ग्रा. की तस्करी के साथ आरोपी अजहर कुरैशी को थाना भानपुरी पुलिस द्वारा किया- गिरफ्तार



नाम आरोपी

अजहर कुरैशी पिता याशीन कुरैशी जाति मुसलमान उम्र 24 वर्ष निवासी गढ़ी पुख्ता कुरैशियान मोहल्ला थाना गढ़ी जिला शामली (उ0प्र0)

जप्त सामाग्री - (1) मादक पदार्थ गांजा 17.155 कि.ग्रा. कीमती 85,000 / - रूपये
( 2 ) दो पुरानी मोबाईल
( 3 ) नगदी रकम 1500 /- रूपये

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-भानपुरी ) ओम प्रकाश सिंह ।  जिला बस्तर में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने वाले तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़, गिरफ्तारी अभियान के तहत् पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन, अति० पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी घनश्याम कामड़े के कुशल मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने वाले तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था, जिसके परिपालन में थाना प्रभारी भानपुरी निरीक्षक चन्द्रशेखर श्रीवास के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार पतासाजी की जा रही थी। 



इसी तारतम्य में दिनांक 09.02.2024 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रंग गोरा पतला दुबला जो नीले रंग की फूल टीशर्ट स्लेटी रंग की लोवर पहना है, जो अपने पास एक काले रंग की बैग व सफेद रंग की बोरी में जो अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बस स्टैण्ड मुंजला में खड़ा है जो जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर गठित टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम मुंजला बस स्टैण्ड के पास एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़े जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम अजहर कुरैशी पिता याशीन कुरैशी जाति मुसलमान उम्र 24 वर्ष निवासी गढ़ी पुख्ता कुरैशियान मोहल्ला थाना गढ़ी जिला शामली ( उ०प्र०) का होना बताया। 



जिसे कब्जे के पिट्ठू बैग व प्लास्टिक बोरी के तलाशी के दौरान मादक पदार्थ गांजा 17.155 कि.ग्राम कीमती 85,000 /- रूपये व दो पुरानी मोबाईल तथा नगदी 1500 /- रूपये को मौके पर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी / कर्मचारी-

निरीक्षक– चन्द्रशेखर श्रीवास थाना प्रभारी भानपुरी
सउनि - सूर्यप्रकाश साहू
प्र0आर0 – 1232 कुलेश्वर कटेन्द्र,
आर0क्र0–1314 छबिलाल सोम, 1180 महेन्द्र मुकेश शोरी, 1083 समरथ मरकाम, 411 प्रदीप
मरकाम, 186 बुदरू कश्यप

Post a Comment

0 Comments