छत्तीसगढ़ : नक्सल मांद में एफ / 188 बटालियन सीआरपीएफ पुसपाल घाट, बस्तर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । एफ / 188 बटालियन सीआरपीएफ पुसपाल घाट, बस्तर द्वारा दिनांक- 17/02/2024 से 19/02/2024 तक को अपने परिचालनिक क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती एवं नक्सल ग्रस्त क्षेत्र में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में कुल टीमों ने भाग लिया है। दिनांक 19/02/2024 को फाइनल मैच परौदा व पुसपाल के बीच खेला गया। इस मैच में पुसपाल टीम विजेता टीम रही और उपविजेता परौदा टीम रही।
कार्यक्रम में आस - पास के गावो के स्कूली बच्चों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। भवेश चौधरी कमांन्डेट- 188 बटालियन, द्वारा स्कुली बच्चों को भी नगद पुरस्कार से समानित किया गया। इस रोमांचक मैच का दर्शको ने भरपूर आनन्द लिया।
भवेश चौधरी कमांन्डेट- 188 बटालियन ने जवानो का व ग्रामीणों के कार्यों की सराहना कि तथा सलभ सिंहा एस०पी० बस्तर, ने खेल के महत्व के बारे मे बताया सी.आर.पी.एफ के सराहनीय कार्य से स्थानीय लोगो एवं पुलिस बल के बीच परस्पर बेहतर एवं मधुर संबंध को बढावा मिल रहा है।
0 Comments