छत्तीसगढ़ : 80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का सिविक एक्सन प्रोग्राम आयोजित।

 

छत्तीसगढ़ : 80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का सिविक एक्सन प्रोग्राम आयोजित।



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । सिविक एक्शन प्रोग्राम 2023 के तहत भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तगर्त केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल, 80 वी वाहिनी के द्वारा जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेंट, 80 वी वाहिनी के नेतृत्व में वाहिनी के अन्य अधिकारिययों एवं ग्राम सरपंच की उपस्थिति मे जी / 80 वीं वाहिनी के तैनाती स्थान ग्राम नेतानार में आस पास के ग्रामिणों के बीच उनके दैनिक उपयोग की समग्री जैसे सिलाई मशीन, कंबल, स्टील गुडी, (घडा), इमरजेन्सी लाईट, कपड़े, साडी, आदि का वितरण किया गया।

 

इसके अतिरिक्त आस पास के स्कूली बच्चों हेतू स्कूल ड्रेस, नोट बुक, जियोमेट्री बॉक्स, पेन, पेन्सील, आदि सामग्री का वितरण किया गया।




उक्त सिविक एक्शन प्रोग्राम में आस पास के सभी ग्रामीण क्षेत्रों संजकुर, किचकरस, मिलकुलवाडा, गोपापदर, कोलावाडा, गुरियापाल, गहुपदर, बैंजलपारा, रनघारीरस, आदि ग्राम के लगभग 600 ग्रामिणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया। 



इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेंट, 80 वी वाहिनी द्वारा उपस्थित ग्रामिणों का आभार ब्यक्त किया गया तथा साथ ही मुख्य धारा से भटके हुये आमजनो से मुख्यधारा मे जुड़ने की अपील की। 



इस अवसर पर मकसूद आलम, उप कमाण्डेन्ट, 80 वीं वाहिनी, निरीक्षक खाजान सिंह, समवाय अधिकारी, जी / 80 वीं वाहिनी, नेतानार के डॉक्टर विजय तिवारी एवं ग्राम सरपंच उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments