छत्तीसगढ़ : आदतन चोर कोतवाली पुलिस राजनांदगांव के हत्थे चढा।

 

छत्तीसगढ़ : आदतन चोर कोतवाली पुलिस राजनांदगांव के हत्थे चढा।

👉🏿

राजनांदगांव थाना सिटी कोतवाली की कार्यवाही।

👉🏿

आरोपी के कब्जे से 10 नग चांदी के छोटे बडे सिक्के कीमती 30000 रूपये एवं 3 नग मोटर सायकल 1 एक्टीवा कीमती 95000 रूपये जुमला 125000 रूपये किया गया जप्त।

👉🏿 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल।

👉🏿 नाम आरोपी- घनश्याम जोशी पिता विष्णु जोशी उम्र 21 साल साकिन ग्राम भानूकोन्हा थाना घुमका जिला राजनांदगांव हाल  मुकाम पुराना बस स्टैण्ड थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)




           

छत्तीसगढ़ ( राजनांदगाँव ) ओम प्रकाश सिंह ।  प्रार्थी अशोक शर्मा पिता विश्वम्भर दयाल शर्मा निवासी राम नगर वाड नं. 30 बिजली आफिस के बाजू राजनांदगांव का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह जागीदार ट्रेव्हल्स में मैनेजर का कार्य करता है, दिनांक 08.02.2024 को रात्रि 11ः45 बजे पुराना बस स्टैण्ड स्थित आफिस को बंद कर घर चला गया था, आज सुबह करीब 08ः30 बजे आफिस आकर देखा तो आफिस के मेन गेट का ताला टुटा था, आलमारी खुला था, टेबल का दराज टुटा था, अलमारी के अंदर रखे 10 नग चांदी के सिक्के कीमती 30000 रूपये एवं नगदी 3000 रूपये जुमला कीमती 33000 रूपये नही था, कोई अज्ञात चोर रात्रि में चोरी कर ले जाना बताया। कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 94/24 धारा 457, 380 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया। कायमी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।




      पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे तत्काल थाना कोतवाली से पुलिस टीम गठित कर आरोपी के पतासाजी हेतु घटना स्थल रवाना कर आसपास के लगे सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया, फुटेज मे मिले क्लू के आधार पर मुखबीर की सूचना पर आरोपी घनश्याम जोशी पिता विष्णु जोशी उम्र 21 साल साकिन ग्राम भानूकोन्हा थाना घुमका जिला राजनांदगांव हाल मुकान पुराना बस स्टैड थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। हिकमत अमली से पूछताछ पर चोरी करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से पेश करने पर 10 नद चांदी के छोटे बडे सिक्के वजनी 245 ग्राम कीमती 30000 रूपये जप्त किया गया।



 
         आरोपी द्वारा अपने मेमोरण्डम कथन में दिनांक 02.01.24 को महावीर चौक से एक मोटर सायकल एवं अवनीक कास्मेटिक दुकान राजनांदगांव के पास से एक एक्टीवा दिनांक 04.01.24 को गोल बाजार सब्जी मार्केट मस्जिद के सामने से एक हिरो होण्डा स्पेल्डर प्लस दिनांक 31.01.24 को पुराना बस स्टैण्ड राजनांदगांव से एक मोटर सायकल होण्डा साइन चोरी करना बताया।





आरोपी से जप्त मोटर सायकल-

1 मोटर सायकल हिरो होण्डा क्रमांक सी0जी0 08 ए एस 3340 कीमती 30000 रूपये।

2 एक्टीवा क्रमांक सी0जी0 08 एन 0364 कीमती 25000 रूपये।

3 हिरो होण्डा स्पेल्डर प्लस क्रमांक सी0जी0 08 एस 2123 कीमती 20000 रूपये।

4 मोटर सायकल होण्डा साइन सी0जी0 08 ए एल 9005 कीमती 20000 रूपये ।
     जुमला कीमती 95000 रूपये जप्त कर थाना कोतवाली के अप0क्र0 09/24, 12/24, 13/24, 75/24 धारा 379 भादवि0 मे वाजाप्ता सुमार किया गया। आरोपी के विरूद्ध प्रर्याप्त सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव मे दाखिल किया गया। आदतन आरोपी (चोर) के कब्जे से चांदी के सिक्के सहित 3 मोटर सायकल 1 एक्टीवा जुमला कीमती 125000 रूपये जप्त किया गया।  




          उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक दरबारी राम तारम, संजय बरेठ, धनीराम नारंगे, प्र0आर0 संदीप चौहान, जी0 सिरिल आरक्षक प्रख्यात जैन, अविनाश झा, रंजीत चौरसिया, रूपेन्द्र वर्मा, कुश बघेल एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments