छत्तीसगढ़ : पं. रघुनाथ महापात्र के नाम पर सरकारी संस्था का नाम रखने की मांग, बेटे जोगेंद्र महापात्र जोगी ने कलेक्टर को लिखा पत्र।



छत्तीसगढ़ : पं. रघुनाथ महापात्र के नाम पर सरकारी संस्था का नाम रखने की मांग, बेटे जोगेंद्र महापात्र जोगी ने कलेक्टर को लिखा पत्र।



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । अंचल के लोक साहित्यकार व रंगकर्मी जोगेंद्र महापात्र जोगी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शहर में किसी सरकारी संस्था का नाम उनके पिता पं. रघुनाथ महापात्र के नाम पर रखने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा था। इस पर मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रशासन को कार्यवाही के लिए पत्र भेजा गया है।



पं. रघुनाथ महापात्र साल 1930 से 1982 तक बस्तर की जन संस्कृति के द्वारा सम्पूर्ण देश में तन-मन-धन से अपने आपको समर्पित कर दिया। ऐसे में उनके नाम पर जिले की कोई भी सरकारी संस्था जिनमें राजपुरोहित पं. रघुनाथ महापात्र के नाम पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के आधार पर बस्तर अकादमी ऑफ डांस, आर्ट एंड लिटरेचर (बादल) या मानव संग्रहालय या किसी भी सरकारी संस्थान का नाम उनके नाम पर करने की मांग की गई है।





पं. रघुनाथ महापात्र के बेटे जोगेंद्र महापात्र जोगी ने बताया कि ऐसे व्यक्तित्व को बस्तर में याद रखा जाना चाहिए, जिन्होंने बस्तर की जन संस्कृति के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार उनकी इस मांग को पूरा करेगी।

Post a Comment

0 Comments