छत्तीसगढ़ : “नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक और कदम, 231 वीं वाहिनी ने करवाया मलांगीर एरिया कमेटी जनताना सरकार सदस्य का आत्मसमर्पण”....!

छत्तीसगढ़ : “नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक और कदम, 231 वीं वाहिनी ने करवाया मलांगीर एरिया कमेटी जनताना सरकार सदस्य का आत्मसमर्पण”....!

छत्तीसगढ़( दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंहविकास कठेरिया, उप महानिरीक्षक परिचालन रेंज दंतेवाड़ा के मार्गदर्शन तथा वाहिनी कमांडेंट सुरेन्द्र सिंह, के नेतृत्व में 231वीं वाहिनी के द्वारा अति नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा एवं सुकमा में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत 231वीं वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा नक्सलियों को उनके परिवारजनों व रिश्तेदारों के माध्यम से संपर्क कर नक्सलियों को उनकी आधारहीन विचारधारा, उनके शोषण, भेदभाव एवं छ0 ग0 शासन की पुनर्वास नीति से अवगत कराकर नक्सली विचारधारा को छोड़ कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है।



231वीं वाहिनी के इन्हीं पुरजोर प्रयासों के फलस्वरूप मलांगीर एरिया कमिटी के अंतर्गत रेवाली पंचायत जनताना सरकार (आर्थिक शाखा) सदस्य भीमा कुहड़ाम उर्फ़ अविनाश कोर्राम ने आज दिनांक 29.03.2024 को विकास कठेरिया, उप महानिरीक्षक परिचालन रेंज दंतेवाड़ा व सुरेन्‍द्र सिंह कमाण्‍डेंट 231 बटालियन, गौरव राय, एस.पी दंतेवाड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
भीमा कुडहाम उर्फ़ अविनाश कोर्राम रेवाली ने पंचायत जनताना सरकार सदस्य के पद पर संगठन में बड़े कमांडर के साथ मिलकर नक्सली गांव में आने से प्रत्येक घर से राशन एकत्रित करने, ग्रामीणो का मीटिंग में बुलाने एवं नक्सल मीटिंग के लिए जनता को एकत्रित करने एवं नक्सलियों के लिए धन संग्रह का कार्य किया था।
उक्त नक्सली का आत्मसमर्पण करवाने में 231 बटालियन की आसूचना शाखा का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments