छत्तीसगढ़ : पीडिता के साथ दुष्कर्म कर मारपीट व धमकी देने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर पकड़ने में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मिली- सफलता।

छत्तीसगढ़ : पीडिता के साथ दुष्कर्म कर मारपीट व धमकी देने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर पकड़ने में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मिली- सफलता।

पूर्व में हुये केश में समझौता करने की बात पर गाली गलौच कर व मारपीट कर, डरा धमका कर बनाया जा रहा था दवाब

आरोपी के खिलाफ मामला सिटी कोतवाली में दर्ज

नाम आरोपी-हर्ष कुमार शेण्डे पिता एस0के0डी0 शेण्डे उम्र 59 वर्ष जाति महार निवासी न्यू गायत्री नगर, महामाया बिहार घर नं0 3 रायपुर थाना खम्हारडीह जिला रायपुर (छ0ग0)

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में महिला संबंधी अपराधों में बस्तर पुलिस के द्वारा गंभीरता पूर्वक विशेष रूची लेकर संवेदनशीलता पूर्वक कार्य कर रही है। जिस तारतम्य में पीड़िता का शारीरिक शोषण कर उसे मारपीट, गाली गलौच व धमकी देने वाले आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 07.02.2024 को प्रार्थिया अपने पत्रकारिता के काम से जगदलपुर गई थी। जहाॅ पर होटल आकाश में प्रार्थिया के साथ हर्ष कुमार शेण्डे ने शारीरिक शोषण किया। 



उसके बाद दिनांक 06.03.2024 को हर्ष कुमार शेण्डे और सरोज शेण्डे दोनो होटल आकाश रुम नं0 6 में आकर मारपीट किये और पूर्व के केश में समझौता करने के लिए डरा-धमकाकर दबाव बनाया जा रहा है। तथा हर्ष कुमार शेण्डे के अलग-अलग मोबाईल फोन से घर के अन्य व्यक्तियों के द्वारा भी डरा धमकाकर गाली-गलौच कर, केश में समझौता करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है, कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना तुमला जिला जशपुर में आरोपी के खिलाफ 0/2024 धारा 294,323,506,376 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। बाद घटनास्थल आकाश होटल थाना कोतवाली जगदलपुर जिला बस्तर का होने से कोतवाली जगदलपुर में अपराध क्र 150/2024 धारा 294,323,506,376 भादवि होने से कायम कर विवेचना में लिया गया है।



प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश कुमार जागड़े के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी हर्ष कुमार शेण्डे का पता तलाश कर उसे पकड़ा गया। जिनके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक -सुरेश कुमार जागड़े
उपनिरी.- लोकेश्वरर नाग
सहा.उपनिरी.-इंदु शर्मा
प्रआर.- अनिल कन्नौजे

Post a Comment

0 Comments