छत्तीसगढ़ : 25.385 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा परिवहन हेतु बस का इंतजार कर रहे 1 आरोपी को थाना नगरनार पुलिस द्वारा किया गया-गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : 25.385 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा परिवहन हेतु बस का इंतजार कर रहे 1 आरोपी को थाना नगरनार पुलिस द्वारा किया गया-गिरफ्तार।

थाना नगरनार क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही

आरोपी के द्वारा अपने आधिपत्य  के  ट्रॉली बैग एवं पीडठु बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री एवं परिवहन हेतु बस का इंतजार करते पाए जाने पर की गई कार्रवाई

आरोपी के कब्जे से 25.385किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 253850/₹ एवं एक नग मोबाइल, नगदी रकम ₹500 को बरामद कर जप्त किया गया।

नाम आरोपी -1. निरंजन नायक पिता चरण नायक उम्र 31 साल जाति खंडायत निवासी इंदिरा मार्ग कॉलोनी नियर बीएसएनल ऑफिस पुरी थाना पूरी टाउन जिला पुरी उड़ीसा
                
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बस्तर के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई  है।





ज्ञात हो कि दिनांक 21.03.24 को  सूचना प्राप्त हुआ था कि दो व्यक्ति अपने अधिक पेट में दो ट्रॉली बैग एवं एक पिट्ठू बैग, में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर आरटीओ नाका धन पूंजी नेशनल हाईवे 63 के पास बस का इंतजार कर रहे हैं की सूचना पर हमराह स्टाफ के मौके पर आरटीओ नाका धन पूंजी पहुंचकर जरा बंदी कर आरोपी-1.निरंजन नायक पिता चरण नायक उम्र 31 साल जाति खंडायत निवासी इंदिरा मार्ग कॉलोनी नियर बीएसएनल ऑफिसपुरी थाना पूरी टाउन जिला पुरी उड़ीसा को पकड़े। जिनकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 25.385 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 253850/ रुपया एवं एक नग मोबाइल नगदी रकम 500/ रुपया बरामद हुआ। 



उक्त समान को जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से 1 नफर आरोपी  को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश करने रवाना किया गया है।



महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -

निरीक्षक -  टामेश्वर चौहान,
सहायक उप निरीक्षक सुदर्शन दुबे, प्र.आ. रमेश पासवान, प्रधान आरक्षक श्याम चंद्राकर आरक्षक तीरथ राम फेकर आरक्षक वेद प्रकाश देशमुख डीएसएफ

Post a Comment

0 Comments