छत्तीसगढ़ : बीजापुर बोड़गा के जंगल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम की कार्यवाही।

 

छत्तीसगढ़ : बीजापुर बोड़गा के जंगल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम की कार्यवाही।




छत्तीसगढ़ ( बीजापुर-भैरमगढ़ ) ओम प्रकाश सिंह । जिला बीजापुर के बोड़गा के जंगल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम बोड़गा, ताकीलोड, उसपरी की ओर निकले थे।



दिनांक 12/03/2024 के लगभग 15.00 बजे बोड़गा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़। मुठभेड़ पष्चात घटनास्थल का सर्च करने पर घटना स्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया। पुलिस और माओवादियों के बीच हुए क्रास फायरिंग में बोड़गा निवासी राजे ओयाम उम्र 44 वर्ष को लगी गोली। पीड़ित परिवार की सहायता हेतु तत्काल पहुंचे पुलिस बल।



घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरमगढ़ में प्राथमिक उपचार उपरान्त हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज डीमरापाल जगदलपुर के लिये रवाना किया गया है। ब्लड की आवश्यकता हुई तो घायल महिला के ब्लड ग्रुप वाले जवान भी घायल महिला के साथ मेडिकल कॉलेज रवाना किये गये है।

मुठभेड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी भैरमगढ़ एरिया कमेटी के कुछ माओवादियों सदस्य के घायल होने की जानकारी भी प्राप्त हुई। आस-पास क्षेत्र में पुलिस बल द्वारा की जा रही सर्चिंग।

Post a Comment

0 Comments