छत्तीसगढ़ : एक माओवादी का शव, एक नग हथियार एवं भारी मात्रा में नक्सली सामग्राी -बरामद।

छत्तीसगढ़ : एक माओवादी का शव, एक नग हथियार एवं भारी मात्रा में नक्सली सामग्राी -बरामद।

छत्तीसगढ़ ( सुकमा) ओम प्रकाश सिंह ।  जिला सुकमा/बीजापुर/दंतेवाड़ा के सीमावर्ती में डीआरजी, बस्तर फाईटर्स, कोबरा एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुये थे।




अभियान के दौरान दिनांक 23.08.2024 को प्रातः लगभग 08:30 बजे थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डोडीतुमनार व गोन्दपल्ली के मध्य जंगल पहाड़ी में डीआरजी, बस्तर फाईटर्स एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ पश्चात् घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान 1 पुरूष माओवादी का शव 1 नग हथियार के साथ बरामद किया गया है।

घटना स्थल की आस-पास क्षेत्र की संघन संर्चिग करने नक्सली सामाग्री क्रमशः 2 नग पिंटर मशीन, 5 नग पिट्ठू, 1 नग इलेक्ट्रीक डेटोनटर, 1 नग नीले रंग का बैटरी, 10 नग घड़ी सेल, 5 नग कम्प्यूटर साफ करने वाला जेल, 4 नग फटाका, 6 नग सुई धागा, 10 नग नक्सली सदस्यों का फोटो, 1 नग औजार धार करने वाला रॉड, 1 नग छोटा स्टेपलर मशीन, 17 नग नक्सली साहित्य, भारी मात्रा में इंजेक्शन, सिरिंज, दवाईयॉ एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया।
मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की शिनाख्तगी आवलम पोदिया पिता आवलम सन्नू उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी पीड़िया थाना गंगालूर जिला बीजापुर नक्सल संगठन मे गंगालूर एरिया कमेटी का पार्टी सदस्य के रूप में किया गया।

सभी ऑपरेशन पार्टी सुरक्षित कैंप वापस आयीं।

घटना  के संबंध में जिला मुख्यालय सुकमा में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments