छत्तीसगढ़ : बीजापुर माओवादियों द्वारा लगाए IED की चपेट में आकर ग्रामीण युवक हुआ बुरी तरह से जख्मी... दोनों पैर हुए बुरी तरह से जख्मी 17 दिनों तक घायल युवक को बंधक बनाकर जंगलों में रखा।

छत्तीसगढ़ : बीजापुर माओवादियों द्वारा लगाए IED की चपेट में आकर ग्रामीण युवक हुआ बुरी तरह से जख्मी...

दोनों पैर हुए बुरी तरह से जख्मी 17 दिनों तक घायल युवक को बंधक बनाकर जंगलों में रखा

छत्तीसगढ़ ( बीजापुर-नैमेड ) ओम प्रकाश सिंह ।  माओवादियों द्वारा लगाए IED की चपेट में आकर ग्रामीण युवक हुआ बुरी तरह से जख्मी 11 मार्च को अपने गांव कचिलवार से नैमेड के लिए पैदल हुआ था रवाना इतावर गांव के नजदीक माओवादियों के लगाए IED की चपेट में आने से 18 वर्षीय गुड्डू लेकाम के दोनों पैर हुए बुरी तरह से जख्मी 17 दिनों तक घायल युवक को बंधक बनाकर जंगलों में रखा था।  




सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया अस्पताल जिला चिकित्सालय में उपचार के बाद घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए किया गया रायपुर रेफर। घर में इकलौता कमाने वाला गुड्डू लैकाम अब कभी भी अपने पैरों पे नहीं हो पाएगा- खड़ा!
नैमेड थाना क्षेत्र का मामला प्रेस नोट जारी कर बीजापुर पुलिस ने दी घटना की जानकारी।

Post a Comment

0 Comments