छत्तीसगढ़ : दन्तेवाड़ा "231 वीं वाहिनी के द्वारा मनाया गया शौर्य दिवस: शौर्य ,पराक्रम, साहस, और बलिदान का सम्मान, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि"।
छत्तीसगढ़ ( जावंगा गीदम-दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । 231 बटालियन जावंगा गीदम दंतेवाड़ा के मुख्यालय प्रांगण में सीआरपीएफ का 59वाँ शौर्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत बल के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा-सुमन अर्पित कर की गई।
कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह कमाण्डेंट, जयन पी. सैमुअल (द्वितीय कमान अधिकारी), मुनीश कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी), रवि प्रकाश सुनकर (चिकित्सा अधिकारी) और अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों द्वारा बटालियन में निर्मित शहीद स्मारक पर बल के शहीदों को श्रद्धांजलि एवं सुमन अर्पित करते हुए उनके बलिदान को नमन किया, तथा क्वार्टर गार्ड पर कमाण्डेंट को सलामी दी गई।
इसके पश्चात सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके दौरान सुरेन्द्र सिंह कमाण्डेंट 231 बटालियन ने जवानों को संबोधित करते हुए सभी जवानों को बताया कि 9 अप्रैल 1965 के ही दिन भारत पाकिस्तान के युद्ध के दौरान गुजरात के कच्छ में सरदार पोस्ट पर तैनात सीआरपीएफ की दूसरी वाहिनी की एक छोटी सी टुकड़ी ने इतिहास रचते हुए 34 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया एवं चार सैनिकों को जीवित पकड़कर शानदार बहादुरी और रणनीति का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की 3500 जवानों की ब्रिगेड को खदेड़ते हुए हमले को सफलता पूर्वक नाकाम कर दिया।
0 Comments