छत्तीसगढ़ : 3 महिला माओवादी सहित कुल 10 माओवादी कैडर के शव बरामद किये गये।
कुल 10 माओवादी कैडर के शव बरामद किये गये।
मुठभेड़ स्थल से एक नग AK 47 एक नग INSAS rifle सहित भारी मात्रा में हथियार/ammunition/explosive बरामद।
छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर-अबूझमाड़ ) ओम प्रकाश सिंह । नारायणपुर/कांकेर सीमावर्ती इलाके के अबुझमाड़ में डीआरजी/ एसटीएफ़ जवानों सुंयक्त पार्टी नक्सल अभियान पर रवाना हुई थी।
अभियान के दौरान दिनांक 30.04.2024 के प्रातः 06:00 baje से ग्राम टेकमेटा एवं काकूर के मध्य जंगल में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक 3 महिला माओवादी सहित कुल 10 माओवादी कैडर के शव बरामद किये गये, जिसकी शिनाख्तगी की जा रही है।
सर्च के दौरान नक्सलियों का डेरा से पुलिस ने एक नग AK 47 rifle एक नग INSAS rifle सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री जप्त की है।
0 Comments