छत्तीसगढ़ : यात्री बस में 35.990 किलोग्राम अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करते पाये जाने पर की गई कार्रवाई 2 आरोपी पर थाना नगरनार पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही।

 

छत्तीसगढ़ : यात्री बस में 35.990  किलोग्राम अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करते पाये जाने पर की गई कार्रवाई 2 आरोपी पर थाना नगरनार पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही।

अवैध मादक पदार्थ गांजा को उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ दुर्ग रायपुर की ओर परिवहन किया जा रहा था

🚨थाना नगरनार अंतर्गत की गई कार्रवाई🚨

आरोपी गण के कब्जे से 35.990  किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 360000 रुपया 3 नग मोबाइल नगदी रकम 5180 रुपया को जप्त किया गया है।

नाम आरोपी 1.वसीम कुरैशी पिता रफीक कुरैशी जाति मुसलमान उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम रीवा गहन थाना घुमका जिला राजनांदगांव हाल पता केलाबाड़ी अजहर आटा चक्की के पास दुर्ग जिला दुर्ग छत्तीसगढ़

2. गिरधर यादव पिता बाबूलाल यादव जाति रावत उम्र 40 वर्ष निवासी रावण भाटा सुपेला भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । आगामी लोकसभा आम चुनाव के मददेनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर (भा.पु. से.) के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री /परिवहन पर अंकुश लगाने एनडीपीएस एक्ट के तहत करवाई किया गया कि दिनांक03.04.2024 को जरिये मुखबिर सूचना मिला की आरोपी 1. वसीम कुरैशी पिता रफीक कुरैशी जाति मुसलमान उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम रीवा गहन थाना घुमका जिला राजनांदगांव हाल पता केलाबाड़ी अजहर आटा चक्की के पास दुर्ग जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ 2. गिरधर यादव पिता बाबूलाल यादव जाति रावत उम्र 40 वर्ष निवासी रावण भाटा सुपेला भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ द्वारा यात्री बस में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा राज्य से जगदलपुर छत्तीसगढ़ होते हुए दुर्ग रायपुर परिवहन करते पाए जाने पर से 35.990  किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 360000 रुपया 3 नग मोबाइल नगदी रकम 5180 रुपया को जप्त किया गया तथा आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है एवं आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया है।



महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधि०/कर्म०

1. निरीक्षक टामेश्वर चौहान

2.उनि सतीश यदुराज

3. प्र.आर रमेश पासवान

4. आर वेदप्रकाश देशमुख

5. डीएसएफ जोगेश्वर कश्यप

Post a Comment

0 Comments