छत्तीसगढ़ : खुडखुडी खिलाने वालो 3 आरोपियों पर थाना भानुप्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ : खुडखुडी खिलाने वालो 3 आरोपियों पर थाना भानुप्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही।



थाना भानुप्रतापपुर जिला उ. ब. कांकेर

अपराध क्रमांक- 80/2024 धारा 6 छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022,

जप्त रकमः- कुल-2750 रूपयें नगदी, 2 नग गोटी, बाल्टी1 नग पर्दा।

छत्तीसगढ़ ( कांकेर-भानुप्रतापपुर ) ओम प्रकाश सिंहपुलिस वरिष्ठ अधीक्षक कांकेर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर इन्दिरा कल्याण ऐलिसेला (IPS) के दिशानिर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर संदीप पटेल (IPS), अति. पुलिस अधीक्षक कांकेर श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भानुप्रतापपुर प्रशांत कुमार सिह पैंकरा के द्वारा समय-समय पर अवैध गतिविधियों पर रोकथाम की मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित पद्मशाली, हमराह स्टाप के साथ ग्राम तरहूल रवाना हुआ हुयें थे कि दौरान मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम तरहूल बाजार स्थल में कुछ जुआड़ियानों द्वारा लकड़ी में लिखे अंको से रूपयें पैसो से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है की सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहो के साथ ग्राम तरहूल बाजार स्थल मुखबीर के बतायें स्थान पर जाकर घेराबंदी किया जाकर जुआ खेल रहे जुआड़ियानों को पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) दिलीप कुमार सुकदेव पिता स्व. पतिराम उम्र 58 वर्ष, (2) रवि बंजारे पिता शिवचरण बंजारे उम्र 26 वर्ष, (3) अजीज खान उर्फ पप्पू खान पिता स्व. रिशाद खान उम्र 35 वर्ष सभी निवासी सम्बलपुर थाना भानुप्रतापुर जिला कांकेर रहना बतायें, अन्य जुआड़ियान पुलिस को देखकर भाग गये। 



पकड़े गयें जुआड़ियों से कुल 2750 रूपयें नगदी, 2 नग गोटी, 1नग प्लास्टिक की बाल्टी1 नग चौरंगा पर्दा को जप्त कर आरोपीगणों का कृत्य अपराध सदर का पायें जाने से, 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 तहत्, कार्यवाही किया गया है, पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जाकर माननीय न्यायालय भानुप्रतापुर पेश की जाती है।

प्रकरण के रेड कार्यवाही में निरीक्षक अमित पद्मशाली सउनि कैलाश पाण्डे, प्रoआर. क्र.589 प्रीतम लाटिया, आरक्षक क्र.1099 गोविंद डण्डसेना के सराहनीय भूमिका रही है ।

Post a Comment

0 Comments