छत्तीसगढ़ : जगदलपुर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 80 वीं वाहिनी के नेतृत्व में वाहिनी में 9 अप्रैल को (शौर्य दिवस) मनाया गया।
80 वी वाहिनी द्वारा पी०एम०श्री० केन्द्रीय विद्यालय के उपस्थित शिक्षक गण एवं बच्चों के बीच प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । दिनांक 09 अप्रैल 1965 के दिन को याद करते हुये जिसमें गुजरात के रन ऑफ कच्छ में सरदार पोस्ट पर सी०आर०पी०एफ० की छोटी टुकड़ी ने पाकिस्तानी सेना की एक ब्रिगेड़ को ना सिर्फ पिछे धकेला था जिसकी नफरी 3500 की करीब थी, बल्कि चार पाकिस्तानी सेना के जवानों को बंदी बनाया था एवं 34 पाकिस्तानी सौनिको को मार गिराया था। इस युद्ध में सी०आर०पी०एफ० के भी चार वीर जवान शहीद हुये थे, जिनकी वीरता की याद में प्रत्येक वर्ष 09 अप्रैल को Valour day ( शौर्य दिवस ) के रूप में मनाया जाता है।
जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेन्ट, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 80 वीं वाहिनी के नेतृत्व में वाहिनी में 09 अप्रैल को शौर्य दिवस मनाया गया एवं शौर्य सप्ताह जो कि 09 अप्रैल से 15 अप्रैल तक घोषित है के उपलक्ष्य में पी०एम० श्री० केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर के बच्चों के बीच निबन्ध लेखन प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता कराया गया।
80 वीं वाहिनी मुख्यालय जगदलपुर में कमाण्डेन्ट, 80 वी वाहिनी द्वारा पी०एम०श्री० केन्द्रीय विद्यालय के उपस्थित शिक्षक गण एवं बच्चों के बीच प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चों को पुरस्कृत किया गया और बच्चों को सी०आर०पी०एफ० की अदम्य सहास के बारे में परिचित कराया गया।
इस अवसर पर पी०एम०श्री० केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक प्रेमचन्द बिसेन, श्रीमति प्रेरणा कुमारी एवं वाहिनी के अधिकारी सदन कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, मकसूद आलम, उप कमाण्डेंट, भीम सिंह, उप कमाण्डेंट, डॉ. उत्पल गगोई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ पी० वैंकट विकास, चिकित्सा अधिकारी एवं हेम राज व्यास, सहायक कमाण्डेन्ट मौजूद रहे।
0 Comments